रुड़की: रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने जानकारी दी कि, आरोपियों के पास से एक 12 बोर की बंदूक, 1 जिंदा कारतूस, 1 चाकू समेत चोरी का माल भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
आपको बता दें कि, भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बीते 23 दिसंबर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके संबंध में 24 दिसम्बर को स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा थाना भगवानपुर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. थाना पुलिस ने घटना के अनावरण को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को मामूर किया. उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वहीं, दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः कृषि कानून पर रामदेव ने किया सरकार का बचाव, आंदोलन को बताया तरक्की में रोड़ा
वहीं, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत भगवानपुर पुलिस द्वारा सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 दिसंबर को दर्ज मामले में आरोपी आकिल निवासी अकबरपुर कालसो और आदिल निवासी खेड़ी को एक 12 बोर के देसी बंदूक, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और स्कूल में चोरी किया गया सौ प्रतिशत सामान भी बरामद किया. इसके साथ ही घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की गई है.