रुड़की: हरिद्वार पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. इस दौरान मंगलौर में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल हो गया है. भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत चार पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों को नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी पीएसी की कंपनी के साथ मौके पर पहुंचे और हालत को काबू में किया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आजाद समाज पार्टी के समर्थकों को खदेड़ा. जानकारी के मुताबिक नारसन ब्लॉक की मतगणना मंगलौर मंडी परिसर में हो रही थी. भीम आर्मी का एक प्रत्याशी जिला पंचायत सीट हार गया, यही से पूरा विवाद शुरू हुआ.
पढ़ें- कल जीता पंचायत चुनाव, आज सलाखों के पीछे गई ग्राम प्रधान बबीता, पढ़ें पूरी कहानी
बताया गया है कि भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और फिर से मतगणना करवाए जाने की मांग की, जिसके बाद फिर से मतगणना हुई. लेकिन फिर से वह प्रत्याशी हार गया. जिस पर समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी समझाने के बाद भी वह नहीं समझे. इसके बाद मौके पर भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई.
वहीं चंद्रशेखर के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिस पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो भीम आर्मी ने इसका विरोध किया और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे. देखते ही देखते भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव कर दिया.
इस पथराव में कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत चार से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े. साथ ही पीएसी की गाड़ी भी मौके पर भेजी गई. इस दौरान हाईवे पर भी यातायात बाधित रहा. अभी भी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव में जीत की ओर भाजपा, अबतक 11 सीटों पर किया कब्जा
बहादराबाद मतगणना केंद्र में हुआ पथराव: हरिद्वार के बहादराबाद मतगणना केंद्र में भी गुरुवार शाम को जमकर बवाल हुआ. उपद्रवी मतगणना केंद्र में ही घुस गए थे, जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने उन पर पथराव कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद केंद्र पर मतगणना का काम पूरा हो गया था. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों वहां से चले भी गए थे, लेकिन कुछ देर बाद करीब 250 लोग दोबारा मतगणना केंद्र रोहल्की पहुंच गए और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इससे पहले पुलिस उन्हें मौके से खदेड़ पाती, भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस बल पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी.
पत्थरबाजी इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को मतगणना केंद्र में घुसकर अपनी जान बचानी पड़ी. लेकिन कुछ ही देर में दोबारा पुलिस एक्शन मोड में आई, जिसके बाद उपद्रवी मौके से भाग खड़े हुए. इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर खड़े वाहनों को भी प्रदर्शनकारियों ने अपना निशाना बनाया. इस पत्थरबाजी में निरीक्षक बीएल भारती को भी चोटें आई हैं. हंगामे की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम पथराव करने वालों की तलाश में जुट गई है. क्षेत्र में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है.