ETV Bharat / state

दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आया BHEL, एमओयू पर किए हस्ताक्षर

कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने कानपुर स्थित आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:57 PM IST

हरिद्वार: कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने कानपुर स्थित आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन (एएलआईएमसीओ) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इसके अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार सहित देश के चार चुने हुए जिलों के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र और व्हील चेयर आदि के वितरण के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी. इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा और एएलआईएमसीओ के उप महाप्रबंधक अजय चैधरी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.

आरआर. शर्मा ने बीएचईएल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक योजनाओं पर कहा कि बीएचईएल शुरू से ही समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है. भविष्य में भी करता रहेगा. अजय चैधरी ने भी बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया. इससे पहले सीएसआर विभाग के संयोजक जे बी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही इस योजना से जुड़ी जानकारी साझा की.

पढ़ें: खटीमा: योगी सेना के जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

उल्लेखनीय है कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हरिद्वार सहित देश के चार जिलों, दमोह (मध्य प्रदेश), खम्मम (तेलंगाना) और खगड़िया (बिहार) को शामिल किया गया है. करीब एक करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष अक्टूबर तक पूरा किया जाना है.

हरिद्वार: कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने कानपुर स्थित आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन (एएलआईएमसीओ) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इसके अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार सहित देश के चार चुने हुए जिलों के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र और व्हील चेयर आदि के वितरण के लिए वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी. इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा और एएलआईएमसीओ के उप महाप्रबंधक अजय चैधरी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.

आरआर. शर्मा ने बीएचईएल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक योजनाओं पर कहा कि बीएचईएल शुरू से ही समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है. भविष्य में भी करता रहेगा. अजय चैधरी ने भी बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया. इससे पहले सीएसआर विभाग के संयोजक जे बी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही इस योजना से जुड़ी जानकारी साझा की.

पढ़ें: खटीमा: योगी सेना के जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

उल्लेखनीय है कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हरिद्वार सहित देश के चार जिलों, दमोह (मध्य प्रदेश), खम्मम (तेलंगाना) और खगड़िया (बिहार) को शामिल किया गया है. करीब एक करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष अक्टूबर तक पूरा किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.