ETV Bharat / state

भाकियू टिकैत का 3 दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, राष्ट्रपति को भेजा 27 मांगों का ज्ञापन - किसान यूनियन का 3 दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न

हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन और चिंतन शिविर संपन्न हो गया है, लेकिन महापंचायत को स्थगित करना पड़ा है. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने आगामी चुनाव के सवाल भी अपना रुख भी स्पष्ट किया.

Bhartiya kisan Union
भाकियू टिकैत का 3 दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:42 PM IST

भाकियू टिकैत का 3 दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न

हरिद्वारः भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन और चिंतन शिविर का समापन हो गया है. खराब मौसम के चलते आज होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. किसानों ने अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्या से जुड़े 27 मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है. साथ ही उनकी समस्या को दूर करने की मांग की गई है.

Bharatiya Kisan Union
किसानों की मांग

हरिद्वार में किसान महापंचायत स्थगितः किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण, बिजली समस्या, एमएससी पर कानून आदि समेत कई मुद्दों और मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा गया है. आज होने वाली महापंचायत पर कहा कि मौसम खराब होने के कारण महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. सभी किसानों को अपने गंतव्यों की ओर रवाना होने के लिए कह दिया गया है. इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वो अपने क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करें. अगर इसमें आंदोलन करने की जरूरत हो तो वो अपने क्षेत्र में करें.

ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत बोले- बृजभूषण सिंह के खिलाफ सबूत मिटा रही है सरकार, पहलवानों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

किसानों को दिलाया जाएगा हकः राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का कई क्षेत्रों में गन्ने का बकाया काफी समय से लंबित पड़ा हुआ है. जिसके लिए उनकी ओर से समय-समय पर मीटिंग भी की जाएगी और किसानों को उनका हक दिलाया जाएगा. वहीं, पहलवानों के मुद्दे पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान खेल समिति जो भी निर्णय लेगी, हम उसी के साथ हैं. वही इस प्रकरण को देख रहे हैं.

Bharatiya Kisan Union
किसानों की मांग से जुड़ा पत्र
Bharatiya Kisan Union
किसानों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अपने लोगों को बचाने का काम कर रही सरकारः वहीं, मामले में कार्रवाई पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कभी भी अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करती. अगर कोई और होता तो उस पर अलग अलग धाराओं में अब तक कार्रवाई हो जाती, लेकिन सरकार अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है, जिस भी व्यक्ति का जहां मन है, वो वहां वोट दें.

भाकियू टिकैत का 3 दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न

हरिद्वारः भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन और चिंतन शिविर का समापन हो गया है. खराब मौसम के चलते आज होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. किसानों ने अपनी मांगों को ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्या से जुड़े 27 मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया है. साथ ही उनकी समस्या को दूर करने की मांग की गई है.

Bharatiya Kisan Union
किसानों की मांग

हरिद्वार में किसान महापंचायत स्थगितः किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण, बिजली समस्या, एमएससी पर कानून आदि समेत कई मुद्दों और मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा गया है. आज होने वाली महापंचायत पर कहा कि मौसम खराब होने के कारण महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है. सभी किसानों को अपने गंतव्यों की ओर रवाना होने के लिए कह दिया गया है. इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वो अपने क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करें. अगर इसमें आंदोलन करने की जरूरत हो तो वो अपने क्षेत्र में करें.

ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत बोले- बृजभूषण सिंह के खिलाफ सबूत मिटा रही है सरकार, पहलवानों को न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

किसानों को दिलाया जाएगा हकः राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का कई क्षेत्रों में गन्ने का बकाया काफी समय से लंबित पड़ा हुआ है. जिसके लिए उनकी ओर से समय-समय पर मीटिंग भी की जाएगी और किसानों को उनका हक दिलाया जाएगा. वहीं, पहलवानों के मुद्दे पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवान खेल समिति जो भी निर्णय लेगी, हम उसी के साथ हैं. वही इस प्रकरण को देख रहे हैं.

Bharatiya Kisan Union
किसानों की मांग से जुड़ा पत्र
Bharatiya Kisan Union
किसानों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अपने लोगों को बचाने का काम कर रही सरकारः वहीं, मामले में कार्रवाई पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कभी भी अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करती. अगर कोई और होता तो उस पर अलग अलग धाराओं में अब तक कार्रवाई हो जाती, लेकिन सरकार अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है, जिस भी व्यक्ति का जहां मन है, वो वहां वोट दें.

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.