रुड़की: सरकार के विरोध में 22 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) पार्लियामेंट पर गिरफ्तारी देने की तैयारी कर रही है. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने हरिद्वार के रुड़की में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार किसानों से वादाखिलाफी कर रही है. एमएसपी पर अभी तक कानून नहीं बनाया गया, जबकि सरकार ने खुलेतौर पर एमएसपी पर कानून बनाने की बात कही थी.
रुड़की में भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा के राज में संविधान खतरे में है. किसान खतरे में हैं और देश भी खतरे में है. हमारे सामने आंदोलन के सिवा कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा सरकार किसान विरोधी है और अगर यह इसी ढर्रे पर चलेगी तो किसान इसका विरोध करेंगे और सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.
ये भी पढ़ेंः श्रीकोट तोल्यों में ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीणों का विरोध, सुरक्षा की मांग
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के किसानों के साथ वादाखिलाफी की है. जब तीनों कृषि कानून रद्द किए गए थे, तब सरकार ने किसानों से वादा किया था कि एमएसपी पर भी कानून बनाया जाएगा और सरकार के द्वारा एक कमेटी बनाई गई है. इसमें भाजपा के सभी लीडर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम पूरे देश के किसानों को संगठित करेंगे और आंदोलन करेंगे. आगामी 22 अगस्त को संसद के बाहर गिरफ्तारी देंगे.