हरिद्वार: भारत हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसता है. जिसकी आन-बान और शान की रक्षा के लिए कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. भारत आज अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं आज हम आपको एक ऐसे मंदिर से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो धर्मनगरी में भारत माता मंदिर के नाम से जाना जाता है, जहां भारत मां की पूजा होती है. यही नहीं देश-विदेश से आने वाले सैलानी भी यहां मां भारती की पूजा करते हैं.
देशभर में विभिन्न देवी-देवताओं के करोड़ों मंदिर हैं. जहां लोग शीष नवाते दिखाई देते हैं. मगर इन सब से अलग देश में एक ऐसा अनूठा मंदिर भी है, जिसमें एक साथ देवी देवताओं, संत, महापुरुषों, देश के शूरवीर और शहीदों के साथ भारत मां की आराधना की जाती है. पूरी दुनिया में अपनी तरह का विशिष्ट पहचान रखने वाला भारत माता का यह मंदिर हरिद्वार में है, इस मंदिर को मदर इंडिया टेंपल भी कहा जाता है. हरिद्वार के सप्त सरोवर क्षेत्र में स्थित इस मंदिर का निर्माण ब्रह्मलीन निवर्तमान शंकराचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने कराया. करीब 11 साल में मंदिर बनकर तैयार हुआ था. 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस मंदिर का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया था.
देश-विदेश में बने मंदिर आमतौर पर विभिन्न हिंदू देवी देवताओं को समर्पित हैं, लेकिन विश्व प्रसिद्ध अध्यात्मिक हिंदू तीर्थ नगरी हरिद्वार में एक ऐसा अनूठा मंदिर है. यह मंदिर हमारे महान देश की महान हस्तियों को समर्पित है. वह हस्तियां जो हमारे देश का गौरव हैं और जिसका नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. ये मंदिर उनके जीवन उनके संघर्ष और उनके योगदान के बारे में भावी पीढ़ी को जानकारी देने वाला विशिष्ट पहचान वाला विश्व का इकलौता मंदिर है. जहां पर भारत माता की पूजा की जाती है मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियां बिल्कुल जीवित प्रतीक होती है.
मंदिर की ये है खासियत
भारत माता का मंदिर 8 मंजिला है और करीब 180 फीट ऊंचा है इसकी हर मंजिल अपने आप में खास है और पूरी एक इमारत की तरह इसे बनाया गया है. पहली मंजिल पर भारत माता की प्रतिमा है मंदिर में रेत से भी भारत माता का नक्शा बनाया गया है, जो विभिन्न रंगों की लाइटों से बहुत खूबसूरत नजर आता है. दूसरी मंजिल पर शुर मंदिर है जो कि भारत के शूरवीरो शहीदों को समर्पित है. जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी इस मंजिल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस लाल बहादुर शास्त्री, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू आदि भारत माता के वीर महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित की गई है.
तीसरी मंजिल पर मातृ मंदिर है जो कि भारत के मातृशक्ति को समर्पित है. इस मंदिर में मीराबाई सावित्री मैत्री विदुषी महिलाओं की मूर्तियां स्थापित की गई है. चौथी मंजिल महान भारतीय संत महापुरुषों को समर्पित है इस मंजिल में गौतम बुद्ध, तुलसीदास, कबीर दास, रहीम और श्री साईं बाबा की मूर्तियां लगाई गई है. पांचवीं मंजिल विभिन्न धर्मों की झांकियां इतिहास एवं भारत के विभिन्न भागों की सुंदरता को प्रदर्शित करती हैं, इस मंजिल में दीवारों पर आकर्षित चित्रकारी की गई है.
छठी मंजिल पर बने शक्ति मंदिर में आदिशक्ति की प्रतिमा मां दुर्गा, पार्वती, राधा, मां काली, सरस्वती की मूर्तियां लगाई गई है. सातवीं मंजिल पर भगवान विष्णु के दस अवतारों को देखा जा सकता है. भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में उनके मत्स्य कूर्म, नरसिंह भगवान, परशुराम रामकृष्ण बुध की सुंदर झांकियां दर्शायी गई है. आठवीं मंजिल प्राकृतिक प्रेम और आध्यात्मिक व्यक्ति दोनों के लिए एक उपहार के समान है, क्योंकि यहां भगवान शिव का सुंदर मंदिर बनाया गया है.
राष्ट्रीय पर्व पर लगता है लोगों का तांता
भारत माता मंदिर को बनाने की परिकल्पना निवर्तमान शंकराचार्य जी के द्वारा की गई थी. क्योंकि शंकराचार्य सत्यमित्रानंद समन्वय के बड़े समर्थक थे और अपनी इसी सोच को उन्होंने भारत माता के रूप में दुनिया के सामने रखकर समन्वय बनाने पर जोर दिया था. उनकी कल्पना थी और यह संकल्प भी था कि वह एक ऐसा मंदिर बनाएंगे. जहां देवी देवताओं के साथ संत महापुरुषों शूरवीरो शहीदों के साथ मातृशक्ति को भी सम्मान दे सकें और दुनिया देवी देवताओं के साथ-साथ इन सभी हस्तियों के सामने भी माथा टेक कर इनके योगदान के लिए नमन करें.
भारत माता मंदिर के ट्रस्टी आई डी शास्त्री का कहना है कि भारत माता मंदिर देश और विदेश में इकलौता ऐसा मंदिर है. जहां पर भारत माता की पूजा होती है और यह पूज्य संत सत्यमित्रानंद की परिकल्पना ही थी कि आज भारत माता का हरिद्वार में मंदिर बना है और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां पर देश भक्ति के रंग में रंगे दिखाई देते हैं. उनका कहना है कि 11 साल तक इस मंदिर का निर्माण होता रहा और 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था.
हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक सभी भारत माता मंदिर के दर्शन करने जरूर जाते हैं सैलानियों का कहना है कि यह एक अनोखा मंदिर है. जहां पर भारत माता की पूजा की जाती है शाहजहांपुर से आए यात्री इस मंदिर को देखकर अभिभूत नजर आए उनका कहना है कि उन्होंने शहीद अशफाक उल्ला खान और अनेक वीर महापुरुषों की मूर्तियां देखी और उनके बारे में कई जानकारी मिली जो हमको पहली बार पता चला है और इस तरह के मंदिर देश के हर शहर में बनने चाहिए. पर्यटक का कहना है कि यहां आकर मन प्रसन्न हो जता है, क्योंकि भारत माता मंदिर में सभी देवी-देवताओं के मंदिरों के साथ भारत- माता का मंदिर भी है. इस मंदिर में आकर अलग ही अनुभूति का अहसास होता है.