ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला कारागार में नवरात्रि की धूम, भजन संध्या में जमकर थिरके कैदी

हरिद्वार जिला कारागार में हर तीज त्योहारों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के मौके पर भी भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कैदी झूमते नजर आए.

prisoners celebrate hindu Nav Varsh
हरिद्वार जिला कारागार में नवरात्रि की धूम
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:46 PM IST

हरिद्वारः चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर माता के मंदिरों खासी भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा लोग अपने घरों में भी माता की चौकी लगा कर आराधना भी कर रहे हैं. वहीं, हरिद्वार जिला जेल में भी माता की चौकी लगा कर भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कैदी जमकर थिरके.

बता दें कि हरिद्वार जिला जेल में हर धार्मिक पर्वों पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य की ओर से कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें न केवल जेल के कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बल्कि, धर्मनगरी के कई वरिष्ठ संत भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जिनमें मुख्य रूप से शांभवी पीठ के आनंद स्वरूप महाराज, महाराज सिंधु सागर और श्री अखंड परशुराम अखाड़े के पंडित अधीर कौशिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में रौनक, मां भवानी से मन्नतें मांग रहे श्रद्धालु

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजनों से जेल में बंद कैदियों को धर्म के प्रति जागरुकता आती है. यह देखकर अच्छा लगा कि किस तरह से सभी कैदी मिल कर हिंदू नव वर्ष भी मना रहे हैं. वहीं, जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कहा कि जिला कारागार में हर त्योहार को मनाया जाता है. भजन संध्या को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखने को मिला.

हरिद्वारः चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर माता के मंदिरों खासी भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा लोग अपने घरों में भी माता की चौकी लगा कर आराधना भी कर रहे हैं. वहीं, हरिद्वार जिला जेल में भी माता की चौकी लगा कर भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कैदी जमकर थिरके.

बता दें कि हरिद्वार जिला जेल में हर धार्मिक पर्वों पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य की ओर से कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें न केवल जेल के कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बल्कि, धर्मनगरी के कई वरिष्ठ संत भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जिनमें मुख्य रूप से शांभवी पीठ के आनंद स्वरूप महाराज, महाराज सिंधु सागर और श्री अखंड परशुराम अखाड़े के पंडित अधीर कौशिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में रौनक, मां भवानी से मन्नतें मांग रहे श्रद्धालु

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजनों से जेल में बंद कैदियों को धर्म के प्रति जागरुकता आती है. यह देखकर अच्छा लगा कि किस तरह से सभी कैदी मिल कर हिंदू नव वर्ष भी मना रहे हैं. वहीं, जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कहा कि जिला कारागार में हर त्योहार को मनाया जाता है. भजन संध्या को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखने को मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.