ETV Bharat / state

एल्युमिनियम तार की चोरी करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, 12 लाख का माल बरामद

सड़क किनार पड़े करीब 12 लाख रुपए की एल्युमिनियम तार को चोरी करके ले जा रहे आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को ट्रक भी जब्त कर दिया है. दोनों आरोपी यूपी और उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

Bhagwanpur
Bhagwanpur
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:09 PM IST

रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने बिजली की लाइन शिफ्ट करने वाले कंपनी का पांच टन एल्युमिनियम का तार चोरी करके ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक ट्रक में माल लादकर ले जा रहे थे. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. चोरों से बरामद किए गए एल्युमिनियम तार की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

दरअसल, रुड़की से मंडावर तक हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है. हाईवे से होकर जाने वाली बिजली की लाइन को शिफ्ट करने का काम जयपुर की पिटलींट कंपनी को मिला था, इस कंपनी ने एल्युमिनियम के तार के मंडल होमटेल होटल के पास रखे थे. शुक्रवार की देर रात दो युवक ट्रक लेकर आए, इन्होंने हाइड्रा की मदद से एल्युमिनियम के तार के बंडल उठाकर ट्रक में लाद लिए. करीब पांच टन तार लादने के बाद आरोपी वहां से भागने लगेय. इसी बीच किसी को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
पढ़ें- चंबा-मसूरी रोड पर बाइक एक्सीडेंट में पति की मौत, पत्नी घायल

पुलिस ने घेराबंदी कर होमटेल होटल के पास ही ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रक में सवार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, पुलिस चोरी का तार लदे ट्रक को थाने ले आई, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इस मामले में कंपनी के अधिकारी मालीराम निवासी जयपुरा, जिला जयपुर, राजस्थान, हाल निवासी कृष्णा नगर रुड़की की तहरीर पर पकड़े गए आरोपी विकास कुमार निवासी हरलेवी, थाना मंडावली, बिजनौर, उप्र और खुशहाली सिंह निवासी महरुरी, थाना कमलीदेवी, बागेश्वर, उत्तराखड पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने बिजली की लाइन शिफ्ट करने वाले कंपनी का पांच टन एल्युमिनियम का तार चोरी करके ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक ट्रक में माल लादकर ले जा रहे थे. वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. चोरों से बरामद किए गए एल्युमिनियम तार की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

दरअसल, रुड़की से मंडावर तक हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है. हाईवे से होकर जाने वाली बिजली की लाइन को शिफ्ट करने का काम जयपुर की पिटलींट कंपनी को मिला था, इस कंपनी ने एल्युमिनियम के तार के मंडल होमटेल होटल के पास रखे थे. शुक्रवार की देर रात दो युवक ट्रक लेकर आए, इन्होंने हाइड्रा की मदद से एल्युमिनियम के तार के बंडल उठाकर ट्रक में लाद लिए. करीब पांच टन तार लादने के बाद आरोपी वहां से भागने लगेय. इसी बीच किसी को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
पढ़ें- चंबा-मसूरी रोड पर बाइक एक्सीडेंट में पति की मौत, पत्नी घायल

पुलिस ने घेराबंदी कर होमटेल होटल के पास ही ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रक में सवार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, पुलिस चोरी का तार लदे ट्रक को थाने ले आई, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. इस मामले में कंपनी के अधिकारी मालीराम निवासी जयपुरा, जिला जयपुर, राजस्थान, हाल निवासी कृष्णा नगर रुड़की की तहरीर पर पकड़े गए आरोपी विकास कुमार निवासी हरलेवी, थाना मंडावली, बिजनौर, उप्र और खुशहाली सिंह निवासी महरुरी, थाना कमलीदेवी, बागेश्वर, उत्तराखड पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.