ETV Bharat / state

हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार, लेबर कांट्रेक्टर को लूटने का था प्लान - भगवानपुर में पांच बदमाश गिरफ्तार

पांचों आरोपियों ने हथियारों के बल लेबर कांट्रेक्टर को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

roorkee news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:23 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी मंडावर पुलिस चौकी इलाके में स्थिति एक खाली प्लॉट में बैठे थे. आरोपियों के पास से पुलिस को एक देशी तमंचा, एयरगन पिस्टल, चाकू और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों ने लेबर कांट्रेक्टर को लूटने की योजना बनाई थी.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में लेबर कांट्रेक्टर मिश्रा बंधु को लूटने की योजना बनाई थी. क्योंकि वे हमेशा कर्मचारियों की तनख्वाह अपने साथ लेकर जाते हैं, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

पकड़े गए सभी बदमाशों में चार यूपी के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने का ही रहने वाला है. एसएसपी हरिद्वार ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि फिलहाल आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी आरोपियों को न्यायालय से समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी है.

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी मंडावर पुलिस चौकी इलाके में स्थिति एक खाली प्लॉट में बैठे थे. आरोपियों के पास से पुलिस को एक देशी तमंचा, एयरगन पिस्टल, चाकू और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों ने लेबर कांट्रेक्टर को लूटने की योजना बनाई थी.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में लेबर कांट्रेक्टर मिश्रा बंधु को लूटने की योजना बनाई थी. क्योंकि वे हमेशा कर्मचारियों की तनख्वाह अपने साथ लेकर जाते हैं, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत

पकड़े गए सभी बदमाशों में चार यूपी के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने का ही रहने वाला है. एसएसपी हरिद्वार ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

हरिद्वार एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि फिलहाल आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी आरोपियों को न्यायालय से समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.