ETV Bharat / state

भगवानपुर पुलिस ने एक एटीएम चोर और महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार - Bhagwanpur ATM thief arrested

भगवानपुर थाना पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 17 एटीएम कार्ड, 63 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. वहीं, एक स्मैक तस्कर महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 50 लाख की अवैध स्मैक बरामद हुई है.

भगवानपुर पुलिस की कार्रवाई
भगवानपुर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:46 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में थाना पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 17 एटीएम कार्ड, 63 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इसके साथ ही एक स्मैक तस्कर महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 50 लाख की अवैध स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है. दोनों घटनाओ का खुलासा एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने किया.

एटीएम से चोरी करने वाला गिरफ्तार

दरअसल जानकारी मुताबिक 21 मार्च को भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरचंदी निवासी शाहनवाज पुत्र निसार अहमद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका एटीएम कही गुम हो गया, जो किसी गलत व्यक्ति के हाथ लगा है. आरोपी ने उस एटीएम कार्ड से करीब 1 लाख 60 हजार की नगदी निकाली है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में संदिग्धों को चिन्हित किया गया और चैकिंग के दौरान एक आरोपी परवेश को गागाहलेड़ी तिराहे से गिरफ्तार किया गया.

भगवानपुर पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: जैविक ऑयस्टर मशरूम से महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर, कीमत भी मिल रही मुनाफिक

एटीएम बदलकर करता था चोरी

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 17 एटीएम कार्ड, 63 हजार 5 सौ रुपये बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह सभी बैंकों के एटीएम रखता है. बुजुर्ग और मजदूर किस्म के लोगों के पीछे लगकर उसकी मदद करने के बहाने एटीएम बदल लेता है. बाद में उस एटीएम से पैसे निकाल लेता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है, जिसमें करीब 83 हजार रुपये जमा है. बरामद पैसे भी वह उसी अकाउंट में जमा कराने के लिए जा रहा था.

50 लाख रुपए का स्मैक बरामद

वही, दूसरी ओर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में भगवानपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के निशानदेही पर करीब 143 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. दरअसल भगवानपुर थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर भैंसवाला गांव में रशीद पुत्र साबिर व उसकी पत्नी शाहिस्ता स्मैक का कारोबार करती है और हाल ही में बड़ी तादाद में स्मैक घर पर रखी है.

महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार

भगवानपुर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाते हुए छापेमारी की. जहां शाहिस्ता को दबोच लिया गया. महिला की निशानदेही पर घर मे रखी करीब 143 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इस दौरान महिला का पति राशिद पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

रुड़की एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि भगवानपुर थाना पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा किया है. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी.

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में थाना पुलिस ने एक एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 17 एटीएम कार्ड, 63 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इसके साथ ही एक स्मैक तस्कर महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब 50 लाख की अवैध स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है. दोनों घटनाओ का खुलासा एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने किया.

एटीएम से चोरी करने वाला गिरफ्तार

दरअसल जानकारी मुताबिक 21 मार्च को भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरचंदी निवासी शाहनवाज पुत्र निसार अहमद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका एटीएम कही गुम हो गया, जो किसी गलत व्यक्ति के हाथ लगा है. आरोपी ने उस एटीएम कार्ड से करीब 1 लाख 60 हजार की नगदी निकाली है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में संदिग्धों को चिन्हित किया गया और चैकिंग के दौरान एक आरोपी परवेश को गागाहलेड़ी तिराहे से गिरफ्तार किया गया.

भगवानपुर पुलिस की कार्रवाई

ये भी पढ़ें: जैविक ऑयस्टर मशरूम से महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर, कीमत भी मिल रही मुनाफिक

एटीएम बदलकर करता था चोरी

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 17 एटीएम कार्ड, 63 हजार 5 सौ रुपये बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह सभी बैंकों के एटीएम रखता है. बुजुर्ग और मजदूर किस्म के लोगों के पीछे लगकर उसकी मदद करने के बहाने एटीएम बदल लेता है. बाद में उस एटीएम से पैसे निकाल लेता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है, जिसमें करीब 83 हजार रुपये जमा है. बरामद पैसे भी वह उसी अकाउंट में जमा कराने के लिए जा रहा था.

50 लाख रुपए का स्मैक बरामद

वही, दूसरी ओर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में भगवानपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के निशानदेही पर करीब 143 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. दरअसल भगवानपुर थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर भैंसवाला गांव में रशीद पुत्र साबिर व उसकी पत्नी शाहिस्ता स्मैक का कारोबार करती है और हाल ही में बड़ी तादाद में स्मैक घर पर रखी है.

महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार

भगवानपुर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाते हुए छापेमारी की. जहां शाहिस्ता को दबोच लिया गया. महिला की निशानदेही पर घर मे रखी करीब 143 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इस दौरान महिला का पति राशिद पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

रुड़की एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि भगवानपुर थाना पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा किया है. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.