रुड़की: हरिद्वार गोवंश संरक्षण स्क्वाड और भगवानपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 470 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ मेहरबान पुत्र शकील निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया है. जबकि, अन्य तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए, जिनकी धरपकड़ का प्रयास जारी हैं.
दरअसल, भगवानपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सिरचंदी स्थित गन्ने के खेत मे कुछ लोग गोकशी को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद हरिद्वार संरक्षण स्क्वाड टीम और भगवानपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपी को धरदबोचा. जबकि मौके से तीन अन्य आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 470 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: अज्ञात शवों का कब्रगाह बन रहा है नैनीताल जनपद, महज इतनों की हुई शिनाख्त
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भगवानपुर थाना पुलिस ने हरिद्वार गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने छापेमारी कर सिरचन्दी स्थित गन्ने के खेत से गौकशी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से करीब 470 किलो प्रतिबंधित मांस, 1 सुवा, 1 लकड़ी का गुटका, 2 कुल्हाड़ी और 4 गोवंशी के खुर बरामद किए हैं. इस दौरान मौके से तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.