हरिद्वार: कोरोना महामारी के बीच बीइंग भगीरथ मिशन ने शहर को एक और तोहफा दिया है. मिशन के युवा स्वयं सेवियों ने मिलकर हमेशा की तरह खुद से ही सारी सामग्री जोड़कर हरिद्वार शहर को आई लव हरिद्वार की कलाकृति बनाकर भेंट की है. प्रेम नगर आश्रम पुल पर लगाई गई इस कलाकृति का उद्घाटन सूबे के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया.
बीइंग भगीरथ मिशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि उनका प्रयास शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का है. इन्हीं प्रयासों के तहत मिशन ने पहले भगत सिंह चौक पर वर्टिकल गार्डन स्थापित किया था. वर्टिकल गार्डन में इस्तेमाल की गयी प्लास्टिक की बोतलें गमलों के रूप में सजाई गई थीं. अब अगली कड़ी में उन्होंने वेस्ट लोहे से आई लव हरिद्वार की कलाकृति बनाई है. इसमें भी पौधे लगाए गए हैं. इसे इस तरह से बनाया गया है कि इसके सामने खड़े होकर लोग सेल्फी ले सकें और बैकग्राउंड में आई लव हरिद्वार के साथ गंगा मैया का मनोरम नजारा भी सेल्फी में आ सकेगा.
पढ़ें- पहाड़ों की रानी मसूरी में झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम, लोगों को गर्मी से मिली राहत
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने का बीइंग भगीरथ मिशन का प्रयास काबिले तारीफ है. बीइंग भगीरथ के युवा स्वयं सेवियों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. इन युवाओं की सबसे अच्छी बात यह है कि वे सब काम बिना सरकारी सहायता के अपने संशाधनों से करते हैं. लॉकडाउन में भी बीइंग भगीरथ मिशन ने पहले दिन से ही रसोई चलाकर लगभग दो लाख जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया.