हरिद्वार: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से गरीब और मजदूर लोग बेहद परेशान हैं. इसी को देखते हुए बीइंग भगीरथ संस्था लोगों की मदद के लिए सामने आई है. संस्था के स्वयंसेवकों ने जिला प्रशासन के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 1500 खाने के पैकेट का वितरण किया. साथ ही लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक किया गया.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संस्था के सदस्य आगे आए हैं और लोगों को भोजन करवा रहे हैं.
पढ़ें: दीपक चमोली का कोरोना गाना हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा शेयर
संस्था के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया की सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान पूरे शहर भर में असहाय लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है.