रुड़की: सुभाष नगर मोहल्ले में बुधवार की दोपहर क्रिकेट खेल रहे लड़कों पर अचानक मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान भागते हुए लड़कों में अपनी जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर में कुछ युवक बुधवार को क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के झुंड ने युवकों पर हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से युवक डर गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच कुछ युवक जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए थे.
पढ़ें- अच्छी खबर: 85 साल बाद कोसी के किनारे दिखे ऊदबिलाव
तभी कुछ युवकों ने समझदारी दिखाते हुए नजदीक में पड़ी सुखी पुराल को उठाकर आग लगा दी. जिसके धुएं से उन्होंने मधुमक्खियों को भगाने का प्रयास किया. करीब 15 मिनट के बाद की मशक्कत के बाद मधुमक्खी के झुंड को यहां से भगाया जा सका. इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा.