हरिद्वार: धर्मनगरी के हरकी पैड़ी स्थित घाट पर बना घंटाघर बिरला टॉवर श्रद्धालुओं और सैलानियों को नए रूप में दिखाई दे रहा है. अपनी अलग पहचान रखने वाले इस टॉवर का सौंदर्यीकरण किया गया है. जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी घाट पर स्थित राजा बिरला टॉवर का निर्माण सन 1938 में पिलानी के राजा डॉ. बलदेव दास बिरला ने करवाया था. जिसके चारों तरफ से घड़ियां लगी हुई हैं. जिसे घंटाघर भी कहा जाता है. पहले राजा बिरला टॉवर लाल और सफेद रंग का हुआ करता था. लेकिन अब नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत एक निजी कंपनी द्वारा इसका सौंदर्यीकरण किया गया है. सौंदर्यीकरण के बाद राजा बिरला टावर को सुंदर चित्रों से सजाया गया है.
साथ ही इसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश के अलावा कई देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी गई हैं. टॉवर में प्रमुख रूप से गोल्डन कलर का प्रयोग किया गया है. साथ ही कई धार्मिक चित्र बनाए गए हैं. राजा बिरला टॉवर के नए रूप को देखकर हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु बहुत खुश दिख रहे हैं. उनका कहना है कि घंटाघर राजा बिरला टॉवर अब पहले से ज्यादा आकर्षक एवं मनमोहक दिख रहा है. साथ ही श्रद्धालु इस टॉवर के साथ अपनी फोटों खींचते दिखाई दे रहे हैं.