हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे पर अब दिन में भी जंगली जानवर चहल कदमी कर रहे हैं. जिसके चलते आज एक सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पर आए एक बारहसिंघा से टकरा गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि कार में बैठी सवारियों को ज्यादा चोटें नहीं आई.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार श्याम वृंदावन होटल के बाहर हाईवे पर रुड़की से हरिद्वार की तरफ एक क्रेटा गाड़ी जा रही थी. हाईवे होने के कारण गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान झाड़ियों से निकल कर एक बारहसिंघा कार से टकरा गया. कार की रफ्तार काफी तेज होने के कारण बारहसिंघा काफी दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: मैन वर्सेज वाइल्ड पर वन मंत्री सुबोध उनियाल का अजीब बयान, 'अंधेरे में घर से बाहर न निकलें'
गनीमत यह रही कि इस दौरान कार हाईवे पर आती अन्य गाड़ियों से नहीं टकराई. कार में बैठे तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सड़क दुर्घटना के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को तत्काल खुलवाया और वन प्रभाग को घटना की सूचना दी.
सूचना पर पहुंची वन प्रभाग हरिद्वार की टीम घायल बारहसिंघा को अपने साथ ले गई. अब वन प्रभाग घायल बारहसिंघा का उपचार करा रहा है. वही मामूली रूप से चोटिल हुए कार सवारों को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. बता दें कि इस मार्ग के दोनों और खेत और झाड़ियां है. जहां अक्सर रात में हिरण, बारहसिंगा सहित कई जानवर खाने की तलाश में आ जाते हैं, लेकिन बहुत दिनों बाद कोई जानवर दिन में सड़क पार करता नजर आया, जो दुर्घटना का कारण बन गया.