रुड़की/लक्सर: उत्तराखंड सरकार में फेरबदल के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत पहली बार रुड़की पहुंचे. जहां भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री बंशीधर भगत ने कड़े लहजे में अधिकारियों को चेताया और कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान करें. उनकी बातों को भी गंभीरता से सुनें.
बता दें कि रुड़की के चन्द्रेशखर पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन और पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है. भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है.
पढ़ें- होटल एंबेसडर हत्याकांड: हत्यारे तक पहुंची देहरादून पुलिस, जल्द होगा खुलासा
उन्होंने कड़े लहजे में अधिकारियों को चेताया है कि अब परिवर्तन हो चुका है. अधिकारी कार्यकर्ताओं का सम्मान करें, उनकी बातों को गंभीरता से सुनें. उन्होंने रुड़की में नजूल भूमि के मामले में मालिकों को अधिकार देने के लिए होली के बाद बैठक कर इसका निराकरण करने की बात कही. इस दौरान रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर की प्रमुख समस्याएं शहरी विकास मंत्री के सामने रखी.
लक्सर के बीजोपुरां गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता साधुराम वर्मा के आवास पर भी कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने सुल्तानपुर के एक इंटर काॅलेज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने में जुट जाएं. सरकार की ओर से संचालित जनहित की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने का कार्य करते हुए कार्यकर्ता उन्हें पार्टी की रीति नीतियों की जानकारी दें. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारी जनहित के कार्य में कोई ढिलाई न बरतें. आमजन की शिकायतों समस्याओं को दूर करने का कार्य करें. लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने उन्हें विकास प्राधिकरण से आमजन को होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए विकास प्राधिकरण को लक्सर क्षेत्र में स्थगित किए जाने का अनुरोध किया.