ETV Bharat / state

रुड़की में बैंक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, घर से बुलाकर ले गए थे कुछ युवक - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के रुड़की से बैंक कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग बैंक कर्मचारी को घर से बुलाकर ले गए थे, लेकिन उसके बाद से वो घर नहीं लौटा है और न ही परिजनों का उससे कोई संपर्क हो रहा है. बैंक कर्मचारी की बाइक भी लावारिस हालत में खड़ी मिली है.

बैंक कर्मचारी लापता
बैंक कर्मचारी लापता
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 3:33 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बैंक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. बताया जा रहा है कि रविवार शाम को कुछ युवक घर से बैंक कर्मचारी को बुलाकर ले गए थे, उसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. बैंक कर्मचारी की बाइक सोमवार सुबह सोलानी पार्क के पास लावारिस हालत में मिली है. परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने कुछ युवकों पर शक भी जताया गया हैं.

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी विक्रम सैनी (42 वर्ष) पुत्र राजकुमार सैनी भारतीय स्टेट बैंक की मैन ब्रांच रुड़की में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. रविवार देर शाम कुछ युवक विक्रम सैनी को घर से बुलाकर ले गए थे, इसके बाद वह घर वापस नहीं आए. जब देर शाम तक विक्रम घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग चिंतित हो गए.
पढ़ें- देहरादून: STF ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को रामनगर से पकड़ा

परिवार के लोगों विक्रम सैनी की तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें सैनी का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं रात भर परिजन रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर बैंक कर्मचारी को तलाश करते रहे. रविवार सुबह किसी ने परिवार वालों को बताया कि विक्रम की बाइक सोलानी पार्क के पास लावारिस हालत में खड़ी हुई है. इसकी जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी.

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे. इन युवकों से पूछताछ करने की मांग परिवार के लोगों ने की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली के उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान ने बताया कि जिस जगह बाइक मिली है उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बैंक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. बताया जा रहा है कि रविवार शाम को कुछ युवक घर से बैंक कर्मचारी को बुलाकर ले गए थे, उसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. बैंक कर्मचारी की बाइक सोमवार सुबह सोलानी पार्क के पास लावारिस हालत में मिली है. परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने कुछ युवकों पर शक भी जताया गया हैं.

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर गांव निवासी विक्रम सैनी (42 वर्ष) पुत्र राजकुमार सैनी भारतीय स्टेट बैंक की मैन ब्रांच रुड़की में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. रविवार देर शाम कुछ युवक विक्रम सैनी को घर से बुलाकर ले गए थे, इसके बाद वह घर वापस नहीं आए. जब देर शाम तक विक्रम घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग चिंतित हो गए.
पढ़ें- देहरादून: STF ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को रामनगर से पकड़ा

परिवार के लोगों विक्रम सैनी की तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें सैनी का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं रात भर परिजन रिश्तेदारी और अन्य जगहों पर बैंक कर्मचारी को तलाश करते रहे. रविवार सुबह किसी ने परिवार वालों को बताया कि विक्रम की बाइक सोलानी पार्क के पास लावारिस हालत में खड़ी हुई है. इसकी जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी.

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया है कि कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे. इन युवकों से पूछताछ करने की मांग परिवार के लोगों ने की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली के उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान ने बताया कि जिस जगह बाइक मिली है उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.