लक्सर: देश में लगातार बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं के खिलाफ बजरंग दल ने प्रदर्शन किया. वहीं, हरियाणा में हुई निकिता हत्याकांड को लेकर पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर तिराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक लव जिहाद का पुतला फूंका. बजरंग दल की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
बजरंग दल द्वारा फेरुपुर तिराहे पर फरीदाबाद हरियाणा की घटना को लेकर नारेबाजी करते हुए इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका गया. बजरंग दल के जिला सह संयोजक जिवेंद्र तोमर ने कहा कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले लोगों का सीधा एनकाउंटर कर देना चाहिए. केंद्र सरकार को लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए. ताकि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले लोग सौ बार सोचें.
ये भी पढ़ें: विकास कार्यों में लेटलतीफी पर नाराज हुए धन सिंह, अधिकारियों को लगाई फटकार
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ऐसे जेहादियों को सजा देने में नाकाम हैं, तो बजरंग दल ऐसे लोगों को चौराहे पर सजा देकर बहन बेटियो की रक्षा करेगा. गौ प्रखंड प्रमुख सागर राजपूत ने कहा कि देश मे लव जिहाद की घटना लगातार बढ़ रही है, जिसे बजरंग दल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.