हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में आज बैरागी अखाड़ों के तीनों आणियों की धर्मध्वजा स्थापित हुई. आज से बैरागी संतों के कुंभ को लेकर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे.
शुक्रवार सुबह कनखल स्थित बैरागी कैंप में तीनों बैरागी अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित की गई. इस मौके पर सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों सहित महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, महाकुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी मौजूद रहे. इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि आज तीनों बैरागी अखाड़े निर्वाणी, निर्मोही आणि और दिगंबर अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की गई है. इसके साथ ही अखाड़ों में महाकुंभ की शुरुआत भी हो गई. आज से धर्मध्वजा के नीचे ही अखाड़ों की गतिविधियां रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः कुंभ का ये हाईटेक कंट्रोल रूम है बेहद खास, लापरवाही करने पर कैमरा ऐसे काटेगा आपका चालान
वहीं निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्र दास ने बताया कि आज से धर्मध्वजा के नीचे ही सभी कार्य किए जाएंगे. विधिवत तौर से आज से ही निर्मोही अखाड़े के लिए कुंभ की शुरुआत हुई है. हमारे सभी साधु-महात्मा हरिद्वार पहुंच गए हैं. हमारे इष्ट देव हनुमानजी हैं. इसलिए हमने आज धर्मध्वजा में हनुमान जी को आराध्य मानकर स्थापना की है.