ETV Bharat / state

बहादराबाद पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 2 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल बरामद - बहादराबाद थाना पुलिस

बहादराबाद थाना पुलिस ने मामले में 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की दो दर्जन के करीब बाइक बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. यह बाइकें विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:33 PM IST

हरिद्वार: वाहन चोरों ने आम लोगों के साथ ही पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है. ऐसे में बहादराबाद थाना पुलिस को इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वाहन चोरी के 10 मामलों का खुलासा करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो दर्जन के करीब बाइक बरामद की है.

यह बाइक विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी. हालांकि, ये बाइक कहां से चोरी हुई है. इसका पता नहीं चल सका है. इस संबंध में अन्य जनपदों की पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है. जिले में वाहन चोरी बड़ी संख्या में हो रही थी, लेकिन इनमें कुछ ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था. वाहन चोरी की घटनाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बहादराबाद थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जिले में ताबड़तोड़ दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहा था.

बाइक चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार.

पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर चुराए गए 21 वाहन बरामद किए हैं. इनमें से कई वाहनों के मालिकों का अभी पता नहीं चल पाया है. जबकि जिले में की गई 12 वाहन चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पकड़े गए 4 आरोपियों में 2 स्थानीय और 2 दूसरे जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: विवाहिता ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना और यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बहादराबाद, रानीपुर और आसपास के कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरों का एक गैंग सक्रिय है. थानों में भी वाहन चोरी की कई मुकदमे दर्ज थे. इन चोरियों में 4 लोगों को चिन्हित किया गया था. जो कई जगह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे. इनमें से दो लोगों को वाहन पर जाते समय पकड़ा गया था.

जब इन से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा चुराई गई 12 मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गई थी. जबकि 9 बाइक अन्य प्रांतों से चुराई गई थी. जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है. पकड़े गए चार आरोपियों में से गिरोह का सरगना मुकुल, पानीपत हरियाणा का रहने वाला है. जो वर्तमान में सिडकुल में रह रहा था. जबकि साथ में पकड़े गए संजू, आसिफ और विवेक जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहते हैं.

यह लोग पहले से ही एक-दूसरे से परिचित हैं और इनकी आपस में रिश्तेदारी भी है. यह लोग दूसरे जिलों से गाड़ियों को लाकर यहां पर बेचने का भी काम किया करते थे. अभी पुलिस की कई टीमें और वाहनों की रिकवरी में लगी हुई है. उम्मीद है कि और भी वाहन बरामद होंगे.

हरिद्वार: वाहन चोरों ने आम लोगों के साथ ही पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है. ऐसे में बहादराबाद थाना पुलिस को इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वाहन चोरी के 10 मामलों का खुलासा करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो दर्जन के करीब बाइक बरामद की है.

यह बाइक विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी. हालांकि, ये बाइक कहां से चोरी हुई है. इसका पता नहीं चल सका है. इस संबंध में अन्य जनपदों की पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है. जिले में वाहन चोरी बड़ी संख्या में हो रही थी, लेकिन इनमें कुछ ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था. वाहन चोरी की घटनाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बहादराबाद थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जिले में ताबड़तोड़ दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहा था.

बाइक चोर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार.

पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर चुराए गए 21 वाहन बरामद किए हैं. इनमें से कई वाहनों के मालिकों का अभी पता नहीं चल पाया है. जबकि जिले में की गई 12 वाहन चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पकड़े गए 4 आरोपियों में 2 स्थानीय और 2 दूसरे जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: विवाहिता ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना और यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि बहादराबाद, रानीपुर और आसपास के कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरों का एक गैंग सक्रिय है. थानों में भी वाहन चोरी की कई मुकदमे दर्ज थे. इन चोरियों में 4 लोगों को चिन्हित किया गया था. जो कई जगह सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे. इनमें से दो लोगों को वाहन पर जाते समय पकड़ा गया था.

जब इन से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा चुराई गई 12 मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गई थी. जबकि 9 बाइक अन्य प्रांतों से चुराई गई थी. जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है. पकड़े गए चार आरोपियों में से गिरोह का सरगना मुकुल, पानीपत हरियाणा का रहने वाला है. जो वर्तमान में सिडकुल में रह रहा था. जबकि साथ में पकड़े गए संजू, आसिफ और विवेक जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहते हैं.

यह लोग पहले से ही एक-दूसरे से परिचित हैं और इनकी आपस में रिश्तेदारी भी है. यह लोग दूसरे जिलों से गाड़ियों को लाकर यहां पर बेचने का भी काम किया करते थे. अभी पुलिस की कई टीमें और वाहनों की रिकवरी में लगी हुई है. उम्मीद है कि और भी वाहन बरामद होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.