रुड़की: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाने लगा है. सभी नेताओं ने जनता के बीच जाकर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं. आज भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी मंगलौर पहुंच रहे हैं. मंगलौर से वे सत्ता परिवर्तन रैली का आगाज करेंगे.
आगामी 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. जिसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से सत्ता परिवर्तन रैली की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करेंगे.
पढ़ें- गोदियाल बोले- मंत्रियों को मिली भ्रष्टाचार की खुली छूट, टैबलेट-लैपटॉप खरीद में होने वाला है घोटाला
जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से काजी मोनिस को अपना प्रत्याशी घोषित करेंगे. पार्टी कार्यक्रम को लेकर शनिवार को काजी मोनिस ने प्रशासनिक भवन में प्रेस वार्ता की. काजी मोनिस ने कहा कि पिछले काफी समय से मंगलौर में दो लोगों के हाथ में ही सत्ता रही है. जनता के हित का कार्य कोई नहीं कर पाया. इस कारण मंगलौर में बदलाव की एक आंधी चल रही है. लोगों की इच्छा है कि वे विधानसभा चुनाव लड़ें और लोगों के हितों के लिए कार्य करें.