हरिद्वारः मायापुर चौकी इंचार्ज से परेशान ऑटो-रिक्शा चालकों ने रेलवे स्टेशन के सामने सड़क जाम किया. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि, करीब एक घंटे बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने बमुश्किल समझा-बुझाकर उन्हें सड़क से हटाया. जिसके बाद ही जाम खुल पाया.
ऑटो-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि सड़क पर बैठना उनकी मजबूरी हो गई है, क्योंकि उनकी रोजी-रोटी पर संकट गहरा रहा है. पहले से लोग कोरोना से परेशान हैं, अब पुलिस कार्य नहीं करने दे रही है. उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन के साथ उनकी कई बार मीटिंग भी हुई, जिस पर सीओ की ओर से निर्देश दिए गए कि गाड़ियों को सही जगह पर खड़ा किया जाए. वो भी इस आदेश का पालन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 15 अप्रैल से शुरू होगा कक्षा 6 से 9वीं तक का शैक्षणिक सत्र, आदेश जारी
उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के शाही स्नान से पहले और उसके बाद गाड़ियां नहीं चलती है. महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर भी उन्होंने आदेशों का पालन किया, लेकिन मायापुर चौकी इंचार्ज ऑटो-रिक्शा वालों को काफी परेशान कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ऑटो-रिक्शा चालकों के चालान कर रहे हैं. ऐसे में वो काफी परेशान हो गए हैं. वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन बेवजह परेशान न करने की अपील की.