हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले में पहली बार शिरकत करने पहुंचा किन्नर अखाड़ा लोगों के कौतूहल का विषय बना रहा. पहले जूना अखाड़े के साथ निकली पेशवाई में भी किन्नर अखाड़े ने लोगों को खासा आकर्षित किया था. उसके बाद पहले शाही स्नान में भी किन्नर अखाड़ा की आभा देखते हैं बन रही थी. सबकी निगाहें सिर्फ और सिर्फ किन्नर अखाड़े की पेशवाई पर ही टिकी थी.
इस बार कुंभ मेला क्षेत्र में किन्नर अखाड़े की पेंटिंग बनाई गई है. प्रेम नगर आश्रम चौक पर ब्रिज के नीचे बने पिलरों पर किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की पेंटिंग बनाई गई है, जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. आचार्य के अलावा भी अन्य किन्नर अखाड़ों के महामंडलेश्वर और संतों की पेंटिंग बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: सिंधु जल समझौते पर भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक शुरू
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ की वेबसाइट पर भी इस बार किन्नर अखाड़े को जगह दी गई है, जो कि कुंभ मेला 2021 की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. उसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि जब सभी जगह साधु-संतों ऐर लोक-कला से जुड़ी पेंटिंगों के माध्यम से हरिद्वार को सजाया जा रहा है तो किन्नर अखाड़ा भी इस बार पहली बार हरिद्वार में मां गंगा में शाही स्नान व कुंभ में शिरकत कर रहा है.
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास: 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को फांसी
इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और अन्य किन्नर अखाड़ों के महामंडलेश्वरों की भी पेंटिंग कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाई जाएं, जिससे एक देश में एक अलग तरह का संदेश जाएगा.