हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चोरी की नीयत से बागड़ियों इलाके में घुसे दो चोरों को चोरी करना महंगा पड़ गया. बागड़ियों ने चोरों को घेरा तो चोर अपनी बाइक और दो मोबाइल मौके पर छोड़ फरार हो गए. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके पर मिले मोबाइलों के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में पुलिस टीम जुट गई है.
गाय चुराने आए चोर: आपको बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे बीते कई दशकों से बागड़िया समुदाय अपने परिवार के साथ रहता है. यहां पर इनके मवेशी भी नहर किनारे ही बंधे रहते हैं. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के एक बाइक पर सवार होकर आए दो चोर बागड़ियों के तंबू के बाहर बंधी गाय को चुराकर ले जा रहे थे.
बागड़ियों ने चोरों को दौड़ाया: इस चोरी की भनक जैसे ही बागड़िया समुदाय के लोगों को पड़ी तो उन्होंने चोरों को घेर लिया. अपने आप को लाठी-डंडों से लैस लोगों से घिरा देख चोर मौके पर बाइक और मवेशी छोड़ भाग निकले. इस दौरान चोरों के दो मोबाइल भी मौके पर ही गिर गए. जिसके बाद बागड़ियों ने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: हरिद्वार में मास्टरमाइंड हाकम सिंह की संपत्ति कुर्क
गाय चुराने आए चोर बाइक और दो मोबाइल छोड़कर भागे: सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस को बागड़ियों ने मौके पर मिली बाइक और मोबाइल सौंप दिए. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में अमीर हसन पुत्र अली हसन निवासी नहर पटरी ज्वालापुर ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही मौके पर मिली बाइक और दो मोबाइल फोन भी पुलिस के हवाले किए हैं. अब पुलिस मोबाइल फोन के आधार पर आरोपी चोरों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.