लक्सर: नगर के शिवपुरी वार्ड नबर 4 के निवासी लंबे समय से राशन डीलर की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत कर रहे थे. जिसके चलते सभासद रतेंद्र तिवारी पालिका के अन्य सभासदों के साथ डीलर की निगरानी करने पहुंचे. इसी दौरान निगरानी की सूचना पर राशन डीलर ने अपने गुर्गों को मौके पर भेजा. जहां उन्होंने सभासद के साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए. वहीं अब मामले को लेकर सभासद ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन डीलर की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार एसडीएम और संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत कि थी. लेकिन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर इसकी शिकायत नगर पालिका के सभासदों से की गई थी.
ये भी पढ़े: देवभूमि की जनता मोदी सरकार से चाहती हैं ऐसा बजट, जानें क्या है राय?
सभासद रतेंद्र तिवारी ने बताया कि लोगों का आरोप था कि राशन डीलर समय पर राशन का वितरण नहीं करता है और अक्सर लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट करता है. जिस पर नगर पालिका के सभी वार्ड सभासदों द्वारा बैठक कर निर्णय लिया गया कि रविवार को राशन वितरण के दौरान मौके पर पहुंच कर राशन डीलर की निगरानी करेंगे.
वहीं जब रविवार को निगरानी की जा रही थी तो डीलर ने गुर्गों को मौके पर भेजा, जिन्होंने सभी सभासदों के साथ मारपीट शुरू कर दी.