ETV Bharat / state

सुरक्षा गार्ड की सतर्कता, ATM हैकर नकदी के साथ गिरफ्तार

रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक स्थित एसबीआई एटीएम में एक युवक हैक करते हुए रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी के पास से दर्जनभर एटीएम कार्ड और करीब ₹60 हजार की नकदी बरामद हुई है.

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:03 PM IST

atm hacker
एटीएम हैकर

रुड़कीः गंगनहर के मच्छी मोहल्ला में एक एटीएम हैकर उस समय लोगों के हत्थे चढ़ गया, जब वह एक एटीएम को हैक कर नकदी निकाल रहा था. मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए हैकर को एटीएम लगे कमरे में ही बंद कर दिया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से दर्जनभर एटीएम कार्ड और करीब ₹60 हजार की नकदी बरामद हुई है.

एटीएम हैकर गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में एक युवक पैसे निकालने के लिए घुसा, लेकिन काफी देर तक जब युवक बाहर नहीं निकला तो एटीएम के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड को शक हुआ. जिसके बाद गार्ड ने एटीएम के अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गया. युवक ने एटीएम मशीन हैक किया हुआ था और उसमें से करीब ₹59,500 की नकदी निकाल चुका था.

ये भी पढ़ेंः सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सुरक्षा गार्ड ने तत्काल चालाकी से एटीएम का शटर बंद कर दिया. जिससे युवक एटीएम के भीतर ही कैद हो गया. जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गंगनहर कोतवाली ले आई. जहां उसके पास से करीब 10 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

रुड़कीः गंगनहर के मच्छी मोहल्ला में एक एटीएम हैकर उस समय लोगों के हत्थे चढ़ गया, जब वह एक एटीएम को हैक कर नकदी निकाल रहा था. मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए हैकर को एटीएम लगे कमरे में ही बंद कर दिया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से दर्जनभर एटीएम कार्ड और करीब ₹60 हजार की नकदी बरामद हुई है.

एटीएम हैकर गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में एक युवक पैसे निकालने के लिए घुसा, लेकिन काफी देर तक जब युवक बाहर नहीं निकला तो एटीएम के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड को शक हुआ. जिसके बाद गार्ड ने एटीएम के अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गया. युवक ने एटीएम मशीन हैक किया हुआ था और उसमें से करीब ₹59,500 की नकदी निकाल चुका था.

ये भी पढ़ेंः सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सुरक्षा गार्ड ने तत्काल चालाकी से एटीएम का शटर बंद कर दिया. जिससे युवक एटीएम के भीतर ही कैद हो गया. जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गंगनहर कोतवाली ले आई. जहां उसके पास से करीब 10 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.