रुड़कीः गंगनहर के मच्छी मोहल्ला में एक एटीएम हैकर उस समय लोगों के हत्थे चढ़ गया, जब वह एक एटीएम को हैक कर नकदी निकाल रहा था. मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए हैकर को एटीएम लगे कमरे में ही बंद कर दिया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से दर्जनभर एटीएम कार्ड और करीब ₹60 हजार की नकदी बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में एक युवक पैसे निकालने के लिए घुसा, लेकिन काफी देर तक जब युवक बाहर नहीं निकला तो एटीएम के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड को शक हुआ. जिसके बाद गार्ड ने एटीएम के अंदर जाकर देखा तो हैरान रह गया. युवक ने एटीएम मशीन हैक किया हुआ था और उसमें से करीब ₹59,500 की नकदी निकाल चुका था.
ये भी पढ़ेंः सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सुरक्षा गार्ड ने तत्काल चालाकी से एटीएम का शटर बंद कर दिया. जिससे युवक एटीएम के भीतर ही कैद हो गया. जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर गंगनहर कोतवाली ले आई. जहां उसके पास से करीब 10 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.