हरिद्वार: माफियाओं के खिलाफ न केवल जिला प्रशासन बल्कि प्रदेश सरकार भी लगातार सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले के गैंगस्टरों पर नकेल कसने के साथ अब पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कस दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जिले की पुलिस ने ज्वालापुर के हिस्ट्रीशीटर सत्तार समेत सात आरोपियों की 2.36 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है.
हरिद्वार में पिछले कुछ सालों में नशे का कारोबार जमीन से आसमान तक पहुंच गया है. इसी नशे के कारोबार की काली कमाई से इन नशे के सौदागरों ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. अब इस संपत्ति पर शासन प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. सीएम के विशेष आदेश पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में नशे के कारोबारियों पर पहली बार बड़ी कारवाई की है. नशे से कमाई कर जोड़ी गई संपत्ति को जब्त किया गया है. इनकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई है. कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
पढे़ं- Politics on Joshimath: महेंद्र भट्ट के माओवादी बयान को सीएम का समर्थन, कांग्रेस-वामपंथियों ने घेरा
एसएसपी अजय सिंह ने बताया ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत नशे के गोरखधंधे से अर्जित सम्पत्ति की जांच की गई. सात नशा माफिया को चिह्नित कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत करीब 02 करोड़ 35 लाख 83 हजार की सम्पत्ति को फ्रीज करने के लिए तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय आदि को पत्र भेजा गया है. एसएसपी ने बताया मकान की कीमतों का मूल्यांकन व निर्धारण लोक निर्माण विभाग से कराया गया है. ऐसे अन्य आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है.
पढे़ं- joshimath sinking: भू धंसाव के बाद आजतक नहीं बना जोशीमठ का बेस मैप, GIS लैब को ठिकाने लगा के बाद भटक रहा आपदा प्रबंधन
यह हैं संपत्तियां: पुलिस ने ज्वालापुर के हिस्ट्रीशीटर सत्तार निवासी मोहल्ला कस्साबान की 73 लाख रुपए की संपत्ति, जिनमें 55 लाख की जमीन और 18 लाख के वाहन शामिल हैं, जिन्हें जब्त किया है. गंगेश निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर की 50 लाख रुपये, कुलदीप निवासी सलेमपुर महदूद सिड़कुल की 27 लाख 60 हजार रुपए, अफजल निवासी ग्राम टौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर की तीन लाख रुपए, तनवीर निवासी टाण्डा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर की 27 लाख 33 हजार रुपए, आलिम निवासी टाण्डा भनेड़ा मंगलौर की 8 लाख 90 हजार रुपए और मुर्करम निवासी ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर की 46 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है.