ऋषिकेश: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन का असर आज हर किसी की जिंदगी पर पड़ रहा है. तीर्थनगरी ऋषिकेश के भरत विहार में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए पहुंचे.
भरत विहार में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य-सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 3 मई तक बढ़ाए गये लाकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की.
पढ़ें: लॉकडाउन में निकाली तरकीब, खेत से घर पहुंच रही हैं सब्जियां
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 3 मई तक बढ़े लॉकडाउन का हर किसी को सख्ती से पालन करना चाहिए. घर में बने फेस कवर या मास्क का इस्तेमाल कर घरों से बाहर जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करें.
भरत विहार में आज पार्षद विकास तेवतिया और उनकी पत्नी पार्षद तनु विकास तेवतिया के सहयोग से विधानसभा अध्यक्ष ने 50 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की. पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि उनके द्वारा 849 जरूरतमंद लोगों को सत्यापित कर सूची तैयार की गई है. उनकी तरफ से हर दिन 100 से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी.