हरिद्वार: उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं, जिसमें हरिद्वार के मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के 12वीं के विद्यार्थी आशीष पुंडीर ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल कर सूबे में चौथा स्थान हासिल किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में टॉपर आशीष पुंडीर ने अच्छे अंक स्कोर करने के टिप्स साझा किये.
चौथे टॉपर आशीष पुंडीर ने बताया कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को देना चाहते हैं. पढ़ाई में होने वाली सभी परेशानियों को दूर करने में उन्होंने काफी मदद की. इस तरीके से समझाया की कॉन्सेप्ट दिमाग में बिल्कुल क्लियर हो जाता था. टॉपर आशीष ने अपनी सफलता के पीछे का राज बताते हुए कहा कि उन्होंने परीक्षा से लगभग चार-पांच महीने पहले ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी.
पढ़ें- UTTARAKHAND BOARD: इस बार भी लड़कियों का रहा दबदबा, 10वीं और 12वीं में मारी
अशीष ने बताया कि सोशल मीडिया से दिमाग और मन चंचल बना रहता है. पढ़ाई के दौरान इनसे दूरी बनाये रखने से अच्छे से अपने सब्जेक्ट पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है. अशीष ने कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल भी काफी कम कर दिया था, जिस वजह से वो पढ़ाई में ज्यादा फोकस कर पाये. टॉपर आशीष पुंडीर ने बताया कि वो अब आईआईटी में दाखिला लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, जिसकी तैयारी वो शुरू कर चुके हैं.