लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर गांव में आशा वर्कर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला 24 जून का बताया जा रहा है. पीड़िता पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत ओसपुर गांव में बच्चों की पोलिया ड्रॉप पिलाने गई थी, तभी उसके साथ ये घटना हुई.
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब गांव में युवक भूषण के घर बच्चों को दवाई पिलाने गई तो उसने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. आरोप है कि भूषण ने बुरी नीयत से पकड़ने का प्रयास किया. पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आ गए, तभी आरोपी से वहां से भाग निकला.
पढ़ें- रुद्रपुर: 8 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 7 साल की सजा
पुलिस ने आशा वर्कर की तहरीर पर आरोपित युवक भूषण निवासी ओसपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर आरोपित युवक भूषण ने भी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव की एक महिला ब्लॉक में फैसिलिटर के पद पर तैनात है. जिसकी उसके द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी गई है. पिछले दिनों महिला के पति ने उसे सूचना वापस नहीं लेने पर परिणाम भुगताने की धमकी दी गई थी.
आरोप है कि 24 जून को जिस आशा वर्कर ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, उसके पीछे उसके गांव की महिला का हाथ है. उस महिला के कहने पर ही आशा वर्कर ने उसे झूठे मामले में फंसाने के लिए फर्जी आरोप लगाया था. युवक की तहरीर पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.