हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में शहर कोतवाली के देवपुरा स्थित पुराने भाजपा ऑफिस के सामने हथियारबंद बदमाशों ने शहर के व्यापारी के मकान में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि परिवार की महिलाओं और राहगीरों की सक्रियता के चलते बदमाश केवल महिला की चेन लूट कर फरार हो गए.
हरिद्वार में लूट का प्रयास विफल: देर रात हुई लूट की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर खुद एसएसपी हरिद्वार पहुंचे और पूरी जानकारी ली. एसएसपी अजय सिंह ने पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
बदमाशों का बैग घटनास्थल पर छूटा:
वहीं घटनास्थल पर पुलिस को एक बैग भी मिला है. ये बैग हड़बड़ी में घबराकर भागते समय बदमाशों के हाथ से छूट गया. इस बैग में रस्सी, टेप और 2 चाकू मिले हैं. इससे पता चलता है कि वो शातिर लुटेरे बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. अनुमान है कि वो घरवालों को काबू में करके रस्सियों से बांध देते. फिर वो शोर न मचाएं इसके लिए उनके मुंह पर टेप बांध देते. ऐसी आशंका है कि विरोध करने पर वो चाकू से भी वार करते. ऐसे में परिवार के सदस्य या तो गंभीर रूप से घायल हो जाते, या फिर किसी की जान भी जा सकती थी.
घर की मालकिन ने बताया पूरा घटनाक्रम:
पीड़िता कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि हम लोग रात को खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इतने में बहू को शक हुआ कि कोई घर में घुस गया है. जिसके बाद बहू ने बोला कि मम्मी जरा देखना कोई घर में घुसा है. मैं उठकर देखने गई, तो मुझे उन लोगों ने पकड़ लिया. मेरी चेन छीन ली गई. मैंने जोर से शोर मचाना शुरू किया तो मेरे पति भी आ गए. इतने में अफरा-तफरी देख वह मेरी चेन छीन कर भाग गए. वो चार से पांच लोग थे.
बड़ी वारदात छोड़ चेन लूटकर भागे बदमाश: वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार के देवपुरा पास के पास स्थित एक घर में बदमाशों द्वारा लूट का प्रयास किया गया. लेकिन बदमाश इसमें सफल नहीं हो पाए. बदमाश सिर्फ एक चेन लूट कर भाग गए. फिलहाल पुलिस मौके पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. परिवार वालों से बदमाशों का हुलिया भी पूछा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Haridwar Mobile Snatching: लुटेरों ने चलती बाइक में युवक को लगाया नशे का इंजेक्शन, मोबाइल लूटकर हुए फरार
एसएसपी ने क्या कहा:
एसएसपी के अनुसार मामला गंभीर है. घर के अंदर इस तरह से आना और बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. चार से पांच लोग आए थे. उनका इरादा लूटपाट का ही था. लेकिन यह अच्छी बात है कि घर के लोगों ने विरोध किया और ऊपर से मदद के लिए जब आवाज लगाई तो रास्ते में जो लोग जा रहे थे वो भी इकट्ठा हो गए. यह सब देखकर बदमाश भाग गए. उनका पीछा भी किया गया था. एसएसपी अजय सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिस सभी बदमाशों को पकड़ लेगी.