लक्सर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को होने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में राजनेता जनता को लुभाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ताजा मामला है खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर रहीमपुर से जुड़ा है, जहां कांग्रेस नेता अनुपमा रावत सड़क पर भरा पानी बाल्टी से निकालती नजर आई हैं.
बता दे, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत अब्दुल रहीमपुर गांव में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने सड़क पर गंदा पानी भरा देखा तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुद ही बाल्टी लेकर पानी को बाहर निकालने लगीं. दरअसल, इस चुनाव नजदीक आते ही राजनेताओं को जनता की याद सताने लगी है.
अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर और खानपुर विधानसभा में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय नजर आ रही हैं. यह जरूर माना जा रहा है कि इन तीनों विधानसभाओं में से किसी एक सीट से अनुपमा टिकट पर दावा जरूर करेंगी. यहां आपको बता दें कि अब्दुल रहीमपुर गांव कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की विधानसभा का गांव है, जो चौथी बार विधायक हैं.
पढ़ें- पड़ताल: ऑलवेदर रोड पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर चारधाम यात्री
इस दौरान अनुपमा रावत ने चैंपियन पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल के विधायक ने अपने क्षेत्र में इस तरह का विकास किया है. तस्वीरें आपके सामने हैं. गांव की सड़क पर गंदा पानी भरा है. उन्होंने कहा ऐसे में तो गंभीर बीमारी का भी फैलने का खतरा बना हुआ है.
उन्होंने हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने गोवर्धनपुर गांव की गोद लिया था और यह अब्दुल रहीमपुर गांव गोवर्धनपुर गांव की न्याय पंचायत में आता है. उनको भी गांव की यह दुर्दशा दिखाई नहीं देती.