हरिद्वारः भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री अन्नु कक्कड़ ने हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन कर मां का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ नेत्री अन्नु कक्कड़ को महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री नियुक्त कर भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सही निर्णय लिया है. जुझारू कार्यकर्ता अन्नु कक्कड़ के प्रदेश महामंत्री बनने से महिला मोर्चा सशक्त होगा.
इस मौके पर मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर व राहुल कांडपाल ने कहा कि अन्नू कक्कड़ के महिला मोर्चा का प्रदेश महामंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. उपाध्यक्ष दिनेश पांडे एवं सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि अन्नु कक्कड़ के नेतृत्व में महिला मोर्चा व भाजपा को मजबूती मिलेगी. अगले वर्ष आयोजित हो रहे कुंभ मेले का संपन्न कराने में भी अन्नु कक्कड़ योगदान करेंगी.
पढ़ेंः 14 अक्टूबर से शुरू होगा CAU का कैंप, VC के जरिए जुड़ेंगे मुख्य कोच वसीम जाफर
प्रदेश नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए अन्नु कक्कड़ ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका वह निष्ठापूर्वक पालन करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को महिला मोर्चा से जोड़ेंगी और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी.