ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव: टिकट बंटवारे को लेकर BJP कार्यालय में हंगामा, जिलाध्यक्ष की कार पर मुक्का मारा - हरिद्वार पंचायत चुनाव

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में टिकट आवंटन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उबाल देखने को मिल रहा है. जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय में बीजेपी जिलाध्यक्ष के सामने असंतुष्टों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपस में जमकर धक्का मुक्की हुई.

Haridwar district panchayat elections
हरिद्वार
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:42 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. टिकट आवंटन को लेकर कार्यकर्ता जमकर बवाल कर रहे हैं. गुरुवार शाम को भी जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ जसपाल सिंह (BJP District President Dr Jaspal Singh) का विरोध करते हुए गाड़ी रोक ली. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर धक्का-मुक्की की और जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी शरू कर दी. हालांकि, बाद में जिलाध्यक्ष ने नारेबाजी के बावजूद लोगों को शांत कराया.

दरअसल, शुक्रवार सुबह से हरिद्वार में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जगजीतपुर के भाजपा कार्यालय का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह शाम के समय कार्यालय से निकलने की तैयारी कर रहे हैं कि तभी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार जिलाध्यक्ष की गाड़ी के आगे आ गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

टिकट बंटवारे को लेकर जिला कार्यालय पर हंगामा.

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिला अध्यक्ष ने अपने चहेतों को जिला पंचायत सदस्य के टिकट बांट दिए, जबकि वे पिछले कई सालों से पार्टी की सेवा करने में लगे हुए हैं. इसी दौरान जिलाध्यक्ष के चालक ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी जबरन वहां से निकालनी चाहिए, तो उसके आगे और भाजपा कार्यकर्ता आ गए. इसी दौरान किसी कार्यकर्ता ने गाड़ी के बोनट पर मुक्का दे मारा, जिससे उसमें डेंट पड़ गया.
पढ़ें- Exclusive: PM मोदी से लंबी मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र के फूट रहे लड्डू, कुछ लोग क्यों हैं परेशान ?

मुक्का लगते ही चालक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने गाड़ी से उतर मुक्का मारने वाले को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान जयपाल सिंह भी गाड़ी से उतरे और उन्होंने किसी तरह लोगों को शांत कराया लेकिन लोग लगातार उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. टिकट आवंटन को लेकर कार्यकर्ता जमकर बवाल कर रहे हैं. गुरुवार शाम को भी जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ जसपाल सिंह (BJP District President Dr Jaspal Singh) का विरोध करते हुए गाड़ी रोक ली. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर धक्का-मुक्की की और जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी शरू कर दी. हालांकि, बाद में जिलाध्यक्ष ने नारेबाजी के बावजूद लोगों को शांत कराया.

दरअसल, शुक्रवार सुबह से हरिद्वार में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जगजीतपुर के भाजपा कार्यालय का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह शाम के समय कार्यालय से निकलने की तैयारी कर रहे हैं कि तभी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार जिलाध्यक्ष की गाड़ी के आगे आ गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

टिकट बंटवारे को लेकर जिला कार्यालय पर हंगामा.

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिला अध्यक्ष ने अपने चहेतों को जिला पंचायत सदस्य के टिकट बांट दिए, जबकि वे पिछले कई सालों से पार्टी की सेवा करने में लगे हुए हैं. इसी दौरान जिलाध्यक्ष के चालक ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी जबरन वहां से निकालनी चाहिए, तो उसके आगे और भाजपा कार्यकर्ता आ गए. इसी दौरान किसी कार्यकर्ता ने गाड़ी के बोनट पर मुक्का दे मारा, जिससे उसमें डेंट पड़ गया.
पढ़ें- Exclusive: PM मोदी से लंबी मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र के फूट रहे लड्डू, कुछ लोग क्यों हैं परेशान ?

मुक्का लगते ही चालक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने गाड़ी से उतर मुक्का मारने वाले को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसी दौरान जयपाल सिंह भी गाड़ी से उतरे और उन्होंने किसी तरह लोगों को शांत कराया लेकिन लोग लगातार उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.