हरिद्वार: इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण इंसान तो परेशान हैं ही, गजराज (हाथी) को भी गर्मी लग रही है. एक हाथी गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नदी में उतर गया.
हाथी गंगा किनारे पहुंचकर गंगा में स्नान करना शुरू कर देता है. इसे देख आसपास मौजूद लोग हाथी का वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. यह वीडियो हरिद्वार के सप्त ऋषि के पास के सर्वानंद घाट के पास का है. यह हाथी चिल्ला फॉरेस्ट रेंज की तरफ से बढ़ता हुआ आ गया था.
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की तरफ भेजने का प्रयास कर रही है. रेंजर डीपी नौटियाल ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तुरंत मौके पर टीम आ गई है. जल्द ही हाथी को जंगल की ओर भेज दिया जाएगा.