हरिद्वारः उधमसिंह नगर के जसपुर स्थित नादेही शुगर मिल में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. राज्य मंत्री ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. नांदेड़ शुगर मिल में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद को ज्ञापन देने पहुंचे गौतम गोस्वामी का कहना है कि जसपुर स्थित नांदेड़ शुगर मिल में कई सालों से भ्रष्टाचार चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः व्यापारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुसा, थाली बजा कर जताया विरोध
प्रतिनिधि मंडल का आरोप है कि भ्रष्टाचार की वजह से नादेही चीनी मिल बंद होने की कगार पर है. उनका कहना है कि मिल में डेली बेस पर रखने वाले लोगों का पेमेंट विभाग अध्यक्षों के साइन के बिना निकाल लिया गया है. यह करोड़ों रुपए का घोटाला है. वहीं इस मामले में गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानंद का कहना है कि मिल में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराई जाएगी. मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.