हरिद्वार: कांवड़ मेले के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र 20 जुलाई से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे. दरअसल, हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ मेले के जोरों पर रहने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है. तो वहीं, देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने ऋषिकेश क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी स्कूलों को 7 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
निजी स्कूलों ने तैयारी पूरी: कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार जनपद के निजी स्कूलों में सोमवार से ही ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन सरकारी स्कूलों में अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है. इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कांवड़ यात्रा के बाद ही शुरू हो पाएगी.
कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगी ये चीजें: कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली और अंडे की दुकानें 26 जुलाई तक बंद रहेंगी. मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों का फ्रंट टीनशेड या तिरपाल से कवर रहेगा. हालांकि, शराब की बिक्री पर रोक नहीं है. डीएम ने पुलिस को आदेश का सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं.
सावन माह की शिवरात्रि को लेकर 26 जुलाई तक शिव भक्त कांवड़ियों का सैलाब उमड़ेगा. हरिद्वार मेला क्षेत्र ड्राई एरिया है, यहां मांस-मछली और अंडा नहीं बिकता है लेकिन मेला क्षेत्र से बाहर शराब और मांस-मछली और अंडे की दुकाने हैं. ऐसे में डीएम विनय शंकर पांडेय ने 26 जुलाई तक मांस-मछली और अंडे की दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- हरिद्वार: हाईवे पर तीन लेन कांवड़ियों के लिए रिजर्व, व्यवस्था लागू
शराब ठेकों का फ्रंट कवर करने के आदेश: जिलाधिकारी ने शराब की दुकानों के फ्रंट टीनशेड से कवर करने के आदेश दिए हैं. डीएम के आदेश पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं. प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.