हरिद्वारः धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आश्रम-अखाड़ों में कुंभ की शुरूआत धर्मध्वजा फहराने के बाद ही शुरू होती है. जिसके लिए मेला प्रशासन द्वारा लकड़ी की व्यवस्था कराकर अखाड़ों में भेजी जा चुकी है. जिसके बाद सभी अखाड़े धर्मध्वजा की तैयारियों में लग गए हैं. वहीं पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में भी धर्मध्वजा की लकड़ी पहुंच गई है, जिसके बाद वहां 2 अप्रैल को स्थापित होने वाली धर्मध्वजा की तैयारियां चल रही हैं.
धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ही कुंभ पर्व को लेकर अखाड़ों के मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में 2 अप्रैल को स्थापित होने जा रही धर्मध्वजा की तैयारियां चल रही हैं, जिसके विषय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अखाड़े के महंत दुर्गा दास ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को शुभ मुहूर्त निकालकर धर्मध्वजा की स्थापना की जाएगी. जिसके लिए लकड़ी आ चुकी है. धर्मध्वजा स्थापना के बाद से अखाड़े के कुंभ पर्व के सभी मांगलिक कार्य जैसे पेशवाई, शाही स्नान आदि आयोजित होते हैं.
ये भी पढ़ेंः पेशवाई की तैयारी में जुटे अखाड़े, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की वर्षा, महाराष्ट्र से आएगा बैंड
वहीं, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोविड की गाइड लाइन के चलते इस बार टेंटो की छावनियां नहीं लग पा रही हैं. केवल टीनशेड में ही छावनियां बनाई जा रही हैं, जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें अग्निशमन और सीसीटीवी के इंतजाम भी किए गए हैं.