ETV Bharat / state

कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने पर अखाड़ों ने किया अफसरों का अभिनंदन - कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल

कुंभ मेले के समापन के बाद अधिकारियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल जैसे अधिकारी उपस्थित रहे.

तीनों अखाडों ने किया अधिकारियों का अभिनंदन समारोह
तीनों अखाडों ने किया अधिकारियों का अभिनंदन समारोह
author img

By

Published : May 5, 2021, 12:48 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले के समापन के बाद मेला प्रशासन और मेला पुलिस का भव्य रूप से अभिनंदन कार्यक्रम किया जाता रहा है. इस बार कोरोना महामारी के कारण इस अभिनंदन समारोह को छोटा रखा गया. इस मौके पर बैरागी अखाड़ों द्वारा कुंभ मेला आईजी सहित कुंभ मेले के अधिकारियों का सकुशल मेला संपन्न कराने पर अभिनंदन किया गया.

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने दी जानकारी

इस मौके पर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने अभिनंदन समारोह के लिए तीनों अखाड़ों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि इस कुंभ मेले में बैरागी अखाड़ों को जो सुविधाएं देनी थीं, उसके लिए हमें काफी कम समय मिला था. हमारे द्वारा सिर्फ 10 दिन के अंदर ही बैरागी अखाड़ों को मूलभूत सुविधा दी गईं. यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी.

बैरागी अखाड़ों द्वारा मांग की गई है कि भविष्य में बैरागी कैंप पर कोई अतिक्रमण ना किया जाए, इसके लिए कमेटी बनाई जाए. उन्होंने कहा कि इसकी संस्तुति शासन को भेज दी गई है. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि तीनों बैरागी अखाड़ों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पढ़ें: विदिशा जिले में हरिद्वार कुंभ से लौटे 99 फीसदी श्रद्धालु कोरोना संक्रमित

अखाड़े के अध्यक्ष कृष्ण दास ने दी शुभकामना

बैरागी अखाड़े के दिगंबर अखाड़े के अध्यक्ष कृष्ण दास ने कहा कि कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई. उन्हें मैं शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के समापन के बाद सम्मान समारोह का आयोजन करना हमारी पुरानी परंपरा है. उन्होंने भगवान से कोरोना महामारी खत्म होने के लिए प्रार्थना भी की.

हरिद्वार: कुंभ मेले के समापन के बाद मेला प्रशासन और मेला पुलिस का भव्य रूप से अभिनंदन कार्यक्रम किया जाता रहा है. इस बार कोरोना महामारी के कारण इस अभिनंदन समारोह को छोटा रखा गया. इस मौके पर बैरागी अखाड़ों द्वारा कुंभ मेला आईजी सहित कुंभ मेले के अधिकारियों का सकुशल मेला संपन्न कराने पर अभिनंदन किया गया.

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने दी जानकारी

इस मौके पर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने अभिनंदन समारोह के लिए तीनों अखाड़ों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि इस कुंभ मेले में बैरागी अखाड़ों को जो सुविधाएं देनी थीं, उसके लिए हमें काफी कम समय मिला था. हमारे द्वारा सिर्फ 10 दिन के अंदर ही बैरागी अखाड़ों को मूलभूत सुविधा दी गईं. यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी.

बैरागी अखाड़ों द्वारा मांग की गई है कि भविष्य में बैरागी कैंप पर कोई अतिक्रमण ना किया जाए, इसके लिए कमेटी बनाई जाए. उन्होंने कहा कि इसकी संस्तुति शासन को भेज दी गई है. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि तीनों बैरागी अखाड़ों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पढ़ें: विदिशा जिले में हरिद्वार कुंभ से लौटे 99 फीसदी श्रद्धालु कोरोना संक्रमित

अखाड़े के अध्यक्ष कृष्ण दास ने दी शुभकामना

बैरागी अखाड़े के दिगंबर अखाड़े के अध्यक्ष कृष्ण दास ने कहा कि कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई. उन्हें मैं शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के समापन के बाद सम्मान समारोह का आयोजन करना हमारी पुरानी परंपरा है. उन्होंने भगवान से कोरोना महामारी खत्म होने के लिए प्रार्थना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.