हरिद्वार: अयोध्या राम मंदिर में होनी वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है. संतों में सबसे अधिक उत्साह देखा जा रहा है. हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सभी देश वासियों के साथ साथ सभी तेरह अखाड़ों को निर्देश दिए हैं कि 22 जनवरी को देश में दूसरी दीपावली मनाई जानी चाहिए. उन्होंने जनमानस से अपील की है कि वे 22 जनवरी को अपने अपने घरों में घी के दीपक जलाएं. साथ ही भगवान राम के चित्र के सामने राम का पाठ करें.
22 जनवरी को घर घर दीपावली मनाने की अपील: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि सभी अखाड़ों के प्रमुख संत उस दिन अयोध्या में होंगे. लेकिन सभी अखाड़ों को निर्देश दिए गए हैं कि अखाड़ों को दीपों से सजाया जाए. आतिशबाजी कर पूरे देश और दुनिया को ऐसा संदेश दें कि लगे आकाश से देवता भी राम मंदिर के इस उत्सव को देखने के लिए स्वयं धरती पर उतर आए हों.
राम मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साह: वहीं आमजन से अपील करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि आमजन भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. वह अपने घर के पास एक जगह इकट्ठे होकर उस दिन भगवान राम की पूजा करें और घर-घर में दीप जलाएं. आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.
हरिद्वार के सभी मंदिरों में कार्यक्रम: इसी कड़ी में हरिद्वार के साधु संत भी 22 जनवरी को लेकर काफी उत्साहित हैं. जिसके लिए उन्होंने अभी से ही अयोध्या जाने की तैयारी शुरू कर दी है. जहां एक ओर हरिद्वार के तमाम साधु संत अयोध्या में जाएंगे तो वहीं हर की पैड़ी पर भी 22 जनवरी को देव दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा. उस दिन कई हजार दीए हर की पैड़ी पर जलाए जाएंगे. 22 जनवरी के दिन हरिद्वार के तमाम मंदिरों में कोई ना कोई कार्यक्रम रखे गए हैं. वहीं 20 जनवरी से हरिद्वार में कई शोभा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में रामलला के गर्भगृह में विराजमान को लेकर तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की तरह सजेगी हर की पैड़ी