लक्सर: कोतवाली लक्सर क्षेत्र (Laksar Kotwali area) निवासी एक ग्रामीण ने गांव के ही पांच लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Police filed case) कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि महाराजपुर कला गांव (laksar maharajpur kala village) निवासी मांगेराम ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके गांव के रहने वाले सोनू, सचिन अमित, अजीत और हीरालाल उसके साथ राजिश रखते हैं. बीती आठ अगस्त की रात को वो खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रहा था. इस दौरान सभी आरोपी उसके साथ गाली गलौज करने लगे. आरोपियों से बचकर वो घर चला गया. कुछ देर बार सभी आरोपी उसके घर में घुस आए और लाठी डंडों तथा सरियों से मारपीट करने लगे. आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए उसके भाई कुलदीप और अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की.
पढ़ें-लक्सर में सड़क हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम, फरार डंपर चालक की तलाश तेज
इतना ही नहीं सभी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस से साठगांठ कर उल्टा उसके ऊपर ही झूठा मुकदमा करवा दिया. पीड़ित ने बताया कि उसने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. वहीं न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी (Laksar Kotwali incharge) यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.