ETV Bharat / state

नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की हुई जमकर पिटाई, फिर पंचायत ने शादी कराई, तब हुई दुल्हन की ससुराल विदाई - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

girlfriend relatives beaten up lover in laksar उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रेम विवाह का एक बड़ा मजेदार मामला सामने आया है. यहां पहले प्रेमी के घर वालों ने प्रेमी की जमकर धुनाई की. फिर उसकी अपनी बेटी से शादी करा दी. प्रेमिका और प्रेमी के घरवालों के बीच शादी को लेकर राजीनामा भी लिखवाया गया. जिस लड़की की शादी हुई है, वो नाबालिग बताई जा रही है. मजे की बात ये है कि पुलिस को इस पूरे मामले की खबर तक नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 4:05 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में प्रेम विवाह का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पहले प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की और फिर उसकी प्रेमिका से शादी भी करा दी. प्रेमी ने भरी पंचायत में प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा. पंचायत में शादी को लेकर बाकायदा राजीनामा भी लिखवाया. सूत्रों की मानें तो प्रेमिका नाबालिग है.

दरअसल ये पूरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की दोनों एक दूसरे के प्यार करते हैं. लंबे समय से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते दिन लड़की प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर उससे घर पहुंच गई, जिस पर युवक के घरवालों ने नाराजगी जताई.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 14 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद

जानकारी के मुताबिक इसके बाद युवक के परिजनों ने लड़की को वापस उसके घर भेज दिया. लड़की को उसके घर छोड़ने के लिए प्रेमी और उसका एक दोस्त भी गया, लेकिन वहां पर बवाल हो गया. लड़की के घरवालों ने प्रेमी और उसके दोस्त को पकड़ लिया. इस दौरान प्रेमी का दोस्त तो किसी तरह वहां से निकल गया, लेकिन प्रेमी वहीं पर फंस गया.

दोस्त ने घर आकर प्रेमी के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर छुनाई कर दी. इसी बीच लड़की के घरवालों ने प्रेमी के परिजनों को फोन किया और उसके दोस्त को गांव में लाने को कहा. इसके बाद प्रेमी के परिजनों गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों को लेकर लड़की के घर पहुंचे.
पढ़ें- जमानत पर रिहा स्मैक तस्कर लगा पुलिस के हाथ, लूट मामले का भी हुआ खुलासा

दोनों के प्रेम प्रंसग को लेकर गांव में पंचायत हुई. पंचायत ने दोनों पक्षों के लोगों की राय जानने के बाद युवक युवती को शादी की इजाजत दे दी. भरी पंचायत में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली. युवती ने पंचायत में साफ तौर पर कहा कि अगर उसके पति को किसी ने कोई नुकसान पहुंचाया तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

पंचायत में दोनों पक्षों के बीच बाकायदा राजीनामा लिखा गया. इसके बाद युवती प्रेमी युवक के साथ पंचायत से ही ससुराल के लिये विदा हो गई. वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस युवती की पंचायत में शादी कराई गई है, वह नाबालिग है. लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला का कहना है कि पुलिस को मामले की कोई जानकारी नहीं है.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में प्रेम विवाह का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पहले प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की और फिर उसकी प्रेमिका से शादी भी करा दी. प्रेमी ने भरी पंचायत में प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा. पंचायत में शादी को लेकर बाकायदा राजीनामा भी लिखवाया. सूत्रों की मानें तो प्रेमिका नाबालिग है.

दरअसल ये पूरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की दोनों एक दूसरे के प्यार करते हैं. लंबे समय से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते दिन लड़की प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर उससे घर पहुंच गई, जिस पर युवक के घरवालों ने नाराजगी जताई.
पढ़ें- हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 14 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद

जानकारी के मुताबिक इसके बाद युवक के परिजनों ने लड़की को वापस उसके घर भेज दिया. लड़की को उसके घर छोड़ने के लिए प्रेमी और उसका एक दोस्त भी गया, लेकिन वहां पर बवाल हो गया. लड़की के घरवालों ने प्रेमी और उसके दोस्त को पकड़ लिया. इस दौरान प्रेमी का दोस्त तो किसी तरह वहां से निकल गया, लेकिन प्रेमी वहीं पर फंस गया.

दोस्त ने घर आकर प्रेमी के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर छुनाई कर दी. इसी बीच लड़की के घरवालों ने प्रेमी के परिजनों को फोन किया और उसके दोस्त को गांव में लाने को कहा. इसके बाद प्रेमी के परिजनों गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों को लेकर लड़की के घर पहुंचे.
पढ़ें- जमानत पर रिहा स्मैक तस्कर लगा पुलिस के हाथ, लूट मामले का भी हुआ खुलासा

दोनों के प्रेम प्रंसग को लेकर गांव में पंचायत हुई. पंचायत ने दोनों पक्षों के लोगों की राय जानने के बाद युवक युवती को शादी की इजाजत दे दी. भरी पंचायत में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली. युवती ने पंचायत में साफ तौर पर कहा कि अगर उसके पति को किसी ने कोई नुकसान पहुंचाया तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

पंचायत में दोनों पक्षों के बीच बाकायदा राजीनामा लिखा गया. इसके बाद युवती प्रेमी युवक के साथ पंचायत से ही ससुराल के लिये विदा हो गई. वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस युवती की पंचायत में शादी कराई गई है, वह नाबालिग है. लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला का कहना है कि पुलिस को मामले की कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.