रुड़कीः कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए झबरेड़ा नगर पंचायत पुरजोर कोशिश कर रही है. नगर पंचायत में एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन लाई गई है. ये मशीन सैनिटाइजिंग का काम करेगी.
नगर पंचायत चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कस्बों को सैनिटाइज करने के लिए एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन मंगवायी है. ये मशीन सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसी दवाई से पूरे कस्बे को सैनिटाइज करेगी. इस मशीन की कीमत करीब सात लाख पचास हजार रुपये है.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई के तर्कसंगत इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए
खास बात ये है कि पूरे उत्तराखंड में झबरेड़ा में ही इस अत्याधुनिक मशीन को मंगवाया गया है. यह मशीन झबरेड़ा को कीटाणु रहित करने का भी पूरा काम करेगी. इस मशीन के आने से कस्बा वासियों में बेहद उत्साह है. यह मशीन कस्बे के गली-मोहल्लों में आसानी से पहुंच सकेगी.