ETV Bharat / state

मिलावटी जूस मामला: कॉर्नर पर पुलिस ने की छापेमारी, दुकानदार ने लगाए गंभीर आरोप - दिल्ली जूस कॉर्नर में मिलावट का मामला

दिल्ली जूस कॉर्नर में मिलावटी जूस की शिकायत के संबंध में पुलिस ने दुकान की चेकिंग करते हुए पूछताछ की. दूसरी ओर दुकान मालिक ने पूर्व भाजपा पार्षद सहित 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

दिल्ली जूस कॉर्नर
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 12:07 PM IST

रूड़की: हाल ही में दिल्ली जूस कॉर्नर में मिलावटी जूस पाए जाने के बाद अब मामला गर्मा गया है. पुलिस भी हरकत में आ गई है. देर शाम पुलिस किसी व्यक्ति की शिकायत पर दिल्ली जूस कॉर्नर की दूसरी दुकान पर चेकिंग करने के लिए पहुंची, जिससे मौके पर मौजूद दुकान के स्वामी से पुलिस की नोक झोंक भी हुई. दुकान स्वामी का कहना है कि जानबूझकर कुछ लोग हमारे प्रतिष्ठान को बदनाम कर रहे हैं.

मिलावटी जूस की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में.

बता दें कि रुड़की के मेन बाजार में दिल्ली जूस कॉर्नर पर मिलावटी जूस बेचने की शिकायत मिली थी. पूर्व भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा और उनके चार साथियों द्वारा यह शिकायत की गई थी कि जूस में केमिकल मिलाया गया है. जूस में केमिकल मिलाने से बच्चे को उल्टी की शिकायत आई थी. यही नहीं पूर्व पार्षद और उनके साथियों द्वारा दुकान के अंदर घुसकर खुद चेकिंग को अंजाम दिया गया था.

यही नहीं उनके द्वारा वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई थी और दुकान में रखे कुछ सामान को चेकिंग के नाम पर बाहर फेंक दिया था जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसके बाद दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक की ओर से पूर्व पार्षद और उनके चार साथियों के खिलाफ उनकी दुकान को बेवजह बदनाम करने व जबरन घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, सामान को बाहर फेंकना और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी गई.

वही, पुलिस द्वारा दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक की तहरीर रिसीव कर ली गई थी, वहीं देर शाम ही अचानक पुलिस दिल्ली जूस कॉर्नर की दूसरी दुकान पर जा पहुंची और चेकिंग करने लगी. जिस पर दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक भड़क गए और कुछ तथाकथित नेताओं के इशारे पर पुलिस पर चेकिंग का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंः एमवी एक्ट की आड़ में क्लेम से नहीं बच सकती बीमा कंपनी, जानिए पूरा मामला

जूस कार्नर के मालिक का कहना है कि पिछले 3 साल से रुड़की शहर में दिल्ली जूस कॉर्नर की दोनों शाखाएं चल रहीं हैं जिसमें आज तक किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है. उनका आरोप है कि पूर्व भाजपा पार्षद और उनके साथियों ने हमारे संस्थान को बदनाम करने की साजिश रची है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई केमिकल जूस में मिलाया जाता है तो उसकी किसी भी जांच एजेंसी से जांच करा लें, जिसके लिए हम तैयार हैं.

रूड़की: हाल ही में दिल्ली जूस कॉर्नर में मिलावटी जूस पाए जाने के बाद अब मामला गर्मा गया है. पुलिस भी हरकत में आ गई है. देर शाम पुलिस किसी व्यक्ति की शिकायत पर दिल्ली जूस कॉर्नर की दूसरी दुकान पर चेकिंग करने के लिए पहुंची, जिससे मौके पर मौजूद दुकान के स्वामी से पुलिस की नोक झोंक भी हुई. दुकान स्वामी का कहना है कि जानबूझकर कुछ लोग हमारे प्रतिष्ठान को बदनाम कर रहे हैं.

मिलावटी जूस की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में.

बता दें कि रुड़की के मेन बाजार में दिल्ली जूस कॉर्नर पर मिलावटी जूस बेचने की शिकायत मिली थी. पूर्व भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा और उनके चार साथियों द्वारा यह शिकायत की गई थी कि जूस में केमिकल मिलाया गया है. जूस में केमिकल मिलाने से बच्चे को उल्टी की शिकायत आई थी. यही नहीं पूर्व पार्षद और उनके साथियों द्वारा दुकान के अंदर घुसकर खुद चेकिंग को अंजाम दिया गया था.

यही नहीं उनके द्वारा वहां काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई थी और दुकान में रखे कुछ सामान को चेकिंग के नाम पर बाहर फेंक दिया था जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसके बाद दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक की ओर से पूर्व पार्षद और उनके चार साथियों के खिलाफ उनकी दुकान को बेवजह बदनाम करने व जबरन घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, सामान को बाहर फेंकना और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी गई.

वही, पुलिस द्वारा दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक की तहरीर रिसीव कर ली गई थी, वहीं देर शाम ही अचानक पुलिस दिल्ली जूस कॉर्नर की दूसरी दुकान पर जा पहुंची और चेकिंग करने लगी. जिस पर दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक भड़क गए और कुछ तथाकथित नेताओं के इशारे पर पुलिस पर चेकिंग का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंः एमवी एक्ट की आड़ में क्लेम से नहीं बच सकती बीमा कंपनी, जानिए पूरा मामला

जूस कार्नर के मालिक का कहना है कि पिछले 3 साल से रुड़की शहर में दिल्ली जूस कॉर्नर की दोनों शाखाएं चल रहीं हैं जिसमें आज तक किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है. उनका आरोप है कि पूर्व भाजपा पार्षद और उनके साथियों ने हमारे संस्थान को बदनाम करने की साजिश रची है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का कोई केमिकल जूस में मिलाया जाता है तो उसकी किसी भी जांच एजेंसी से जांच करा लें, जिसके लिए हम तैयार हैं.

Intro:रुड़की

रूड़की: दिल्ली जूस कॉर्नर की एक और जूस की दुकान पर देर शाम पुलिस के द्वारा चेकिंग की गई पुलिस किसी व्यक्ति की शिकायत पर दिल्ली जूस कॉर्नर की दूसरी दुकान पर चेकिंग करने के लिए पहुंची थी जिससे मौके पर मौजूद दिल्ली जूस कॉर्नर के स्वामी से पुलिस की नोक झोंक भी हुई, दुकान स्वामी का कहना है कि जानबूझकर कुछ लोग हमारे अच्छे प्रतिष्ठान अच्छे क्वालिटी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और बेवजह हमारे जूस कॉर्नर को टारगेट करने का काम किया जा रहा है।

Body:बता दें कि रूड़की के मेन बाज़ार में दिल्ली जूस कॉर्नर पर 2 अक्टूबर की शाम को पूर्व भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश बांटा और उनके चार साथियों के द्वारा दिल्ली जूस कॉर्नर पर जाकर यह शिकायत की गई थी कि जूस में केमिकल मिलाया गया है, जूस में केमिकल मिलाने से बच्चे को उल्टी की शिकायत आई थी, यही नहीं पूर्व पार्षद और उनके साथियों के द्वारा दिल्ली जूस कॉर्नर के अंदर घुस कर खुद चेकिंग को अंजाम दिया गया था, यही नहीं पूर्व पार्षद के साथी के द्वारा दिल्ली जूस कॉर्नर में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मार पीट भी की गई थी और दुकान में रखें कुछ सामान को चेकिंग के नाम पर बाहर फेंक दिया गया था, जिसकी पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है, इसके बाद शनिवार को दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक की ओर से पूर्व पार्षद और उनके चार साथियों के खिलाफ दिल्ली जूस कॉर्नर को बेवजह बदनाम करने व दुकान के अंदर जबरन घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करना सामान को बाहर फेंकना और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी गई थी, वहीं पुलिस के द्वारा दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक की तहरीर रिसीव कर ली गई थी वहीं शनिवार देर शाम ही अचानक पुलिस दिल्ली जूस कॉर्नर की दूसरी दुकान पर जा पहुंची और चेकिंग करने लगी जिस पर दिल्ली जूस कॉर्नर के मालिक भड़क गए और कुछ तथाकथित नेताओं के इशारे पर पुलिस पर चेकिंग का आरोप लगाया।
Conclusion:
वहीं जूस कार्नर के स्वामी का कहना है कि पिछले 3 साल से रुड़की शहर में दिल्ली जूस कॉर्नर की दोनों शाखाएं चल रही है जिसमें आज तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है, वहीं पूर्व भाजपा पार्षद और उनके साथियों की हमारे संस्थान को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश रची गई है, अगर हमारे संस्थानों में किसी प्रकार का कोई केमिकल जूस में मिलाया जाता है तो उसकी किसी भी जांच एजेंसी से जांच करा लें जिसके लिए हम तैयार हैं।

बाइट - दुकान स्वामी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.