लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ भले ही गिर रहा हो, लेकिन डेंगू की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग सहित आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मॉनसून के बाद डेंगू के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इसी को देखते हुए लक्सर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग, तहसील प्रशासन व नगर पालिका अलर्ट नजर आ रहा है. क्षेत्र में नगर पालिका, तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त टीम जगह-जगह सफाई व्यवस्था देख रही है. साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रह है.
बता दें कि, प्रदेश के मुख्य 4 जिले हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर और नैनीताल में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में अबतक 370 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
लक्सर क्षेत्र में डेंगू से लोगों को बचाने के लिए तहसील प्रशासन व नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह सफाई अभियान चला रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए स्कूलों में बच्चों को डेंगू से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं. ताकि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव हो सकें और लोग सुरक्षित रहे.
इस बाबत लक्सर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका की मदद से क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और जहां पर भी पानी जमा है वह दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है. ताकि डेंगू, मच्छर का लारवा समाप्त हो सके.
पढ़ें: डेंगू का हॉटस्पॉट बना रुड़की, दून में भी लगातार बढ़ रहा ग्राफ, अब तक 370 मरीजों में पुष्टि
डॉ. जार्ज सैमुअल ने बताया कि आस-पास के गांव में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है लेकिन अभी लक्सर में डेंगू इतना नहीं है. उन्होंने लोगोंं से अपील की है कि वह अपने आसपास गंदगी न होने दें और कूलर आदि में पानी इकट्ठा न होने दें. मच्छरदानी का प्रयोग करें. जिससे डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके और अगर बुखार आए तो तुरंत सीएससी पहुंचकर जांच करवाएं.