हरिद्वारः बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला बीती रोज हरिद्वार पहुंची थीं, जहां उर्वशी अपनी मां के साथ ई-रिक्शा पर सवारी करती नजर आईं. उर्वशी रौतेला ने गंगा आरती में भी भाग लिया. वो आज सुबह वापस मुंबई के लिए निकल गई.
बता दें कि उर्वशी रौतेला उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं. उनका जन्म हरिद्वार के ही खन्ना नगर में हुआ था. उत्तराखंड से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की है. उर्वशी रौतेला जानी-मानी अभिनेत्री हैं और देश-विदेश में उनकी मॉडलिंग की धाक है. हाल ही में उन्हें दुबई की नागरिकता दी गई है. उन्हें 10 साल का गोल्डन वीजा दिया गया है. सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला बहुत ज्यादा सक्रिय रहती हैं और उनके लाखों फैन हैं.
ये भी पढ़ेंः उर्वशी रौतेला ने पहनी गुजराती पटोला साड़ी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
हरिद्वार के पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने बताया कि उर्वशी रौतेला अपने किसी परिजन के श्राद्ध पक्ष में तर्पण के लिए हरिद्वार पहुंची थी. उर्वशी रौतेला ने मंगलवार शाम को हरिद्वार की गंगा आरती में भी भाग लिया. वो हरिद्वार के एक होटल में रुकी थी. इसके बाद आज उर्वशी रौतेला अपनी मां के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गई.
कोरोनाकाल में बांट चुकीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटरः अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड के कोरोना मरीजों के लिए कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए. इस बात की जानकारी उर्वशी ने खुद इंस्टाग्राम पर दी थी. उर्वशी ने खुद लोगों के बीच जा कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटी. अभिनेत्री के फैंस ने उनके इस कदम की सराहना की थी कि वो कोरोना के मुश्किल समय में भी जरूरतमंदो की मदद करने के लिए आगे आईं.