ETV Bharat / state

टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, दी चेतावनी

टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों को लेकर उत्तराखंड परिवहन विभाग सख्त नजर आ रहा है. उन्होंने टैक्स न जमा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड परिवहन विभाग
उत्तराखंड परिवहन विभाग
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 2:51 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड परिवहन विभाग (Uttarakhand Transport Department) टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है. परिवहन विभाग का आठ करोड़ रुपये से अधिक टैक्स दबाए बैठे करीब 27 सौ वाहन स्वामियों की लिस्ट भी चस्पा की गई है. साथ ही टैक्स न जमा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. कोरोना संक्रमण के बाद परिवहन विभाग में वाहनों से संबंधित कार्यों को पूरा कराने के लिए लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अपील करने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है.

बता दें कि, रुड़की एआरटीओ के लिए वाहनों का टैक्स वसूल करना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. रुड़की एआरटीओ (Roorkee Arto) में 2,717 वाहन पंजीकृत हैं, जिन पर 8 करोड़ 10 लाख का टैक्स बकाया है. वहीं एआरटीओ ने बकायेदारों की लिस्ट भी चस्पा कर दी है. साथ ही वाहन स्वामियों को नोटिस देने की भी तैयारी चल रही है.

टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

पढ़ें: क्रिसमस और नववर्ष को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन फुल, कारोबारियों में खुशी

एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा वाहन स्वामियों को इस साल 6 महीने की टैक्स में छूट दी जा रही है. लेकिन वाहन स्वामी दो किश्त भी जमा करने को तैयार नहीं हैं. अगर इस महीने के अंत तक टैक्स जमा नहीं करवाया जाता तो 2022 में पेनल्टी के साथ टैक्स जमा करना पड़ेगा. इसके बावजूद भी कोई वाहन स्वामी टैक्स जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: उत्तराखंड परिवहन विभाग (Uttarakhand Transport Department) टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है. परिवहन विभाग का आठ करोड़ रुपये से अधिक टैक्स दबाए बैठे करीब 27 सौ वाहन स्वामियों की लिस्ट भी चस्पा की गई है. साथ ही टैक्स न जमा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. कोरोना संक्रमण के बाद परिवहन विभाग में वाहनों से संबंधित कार्यों को पूरा कराने के लिए लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अपील करने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है.

बता दें कि, रुड़की एआरटीओ के लिए वाहनों का टैक्स वसूल करना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. रुड़की एआरटीओ (Roorkee Arto) में 2,717 वाहन पंजीकृत हैं, जिन पर 8 करोड़ 10 लाख का टैक्स बकाया है. वहीं एआरटीओ ने बकायेदारों की लिस्ट भी चस्पा कर दी है. साथ ही वाहन स्वामियों को नोटिस देने की भी तैयारी चल रही है.

टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

पढ़ें: क्रिसमस और नववर्ष को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी जोन फुल, कारोबारियों में खुशी

एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा वाहन स्वामियों को इस साल 6 महीने की टैक्स में छूट दी जा रही है. लेकिन वाहन स्वामी दो किश्त भी जमा करने को तैयार नहीं हैं. अगर इस महीने के अंत तक टैक्स जमा नहीं करवाया जाता तो 2022 में पेनल्टी के साथ टैक्स जमा करना पड़ेगा. इसके बावजूद भी कोई वाहन स्वामी टैक्स जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 20, 2021, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.