लक्सर: कोरोना वायरस को लेकर जहां प्रशासन लोगों को लगातार जागरुक करने का काम कर रहा है, तो वहीं इसके बीच कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है. इसी क्रम में लक्सर नगर में स्थित एक नर्सिंग होम में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट को कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह तेजी से फैल गई. जबकि, स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा इस अफवाह को गलत बताया गया. साथ ही पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
लक्सर के एक नर्सिंग होम संचालक का बेटा रुड़की में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात है. कुछ दिन पहले रुड़की के इकबालपुर के रहने एक व्यक्ति का अल्ट्रासाउंड किया था. रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलॉजिस्ट को रुड़की में क्वारंटाइन फैसिलिटी किया गया. साथ ही उसके परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया.
पढ़ें: तीरथ का तीर: शराब की दुकानें खुलने से प्रदेश में फैली अशांति
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि सूचना मिलते ही रेडियोलॉजिस्ट को रुड़की में ही क्वारंटाइन फैसिलिटी कर दिया गया था. साथ ही उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया. उन्होंने कहा इस तरह से अफवाह फैलाना गलत है, अगर कहीं भी किसी के द्वारा ऐसी अफवाह फैलाने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों को अस्पताल में आने से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है. हॉस्पिटल स्टाफ भी सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कर रहे है.