लक्सर: क्षेत्र में अवैध खनन का काम लगातार जारी है. अवैध खनन की सूचना पर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 5 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन में लिप्त पाई गई. ऐसे में सभी वाहनों को खनन एक्ट की धाराओं के तहत सीज कर दिया गया है.
उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि चेकिंग के दौरान लक्सर हरिद्वार रोड व रायसी रोड पर पांच वाहनों को रोका गया. वाहनों में अवैध खनन सामग्री भरी हुई थी. खनन से संबंधित पेपर मांगने पर चालकों द्वारा पेपर नहीं दिखाए गए. लिहाजा, सभी खनन वाहनों को सीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-तीर्थनगरी से नशे के 4 सौदागर गिरफ्तार, न्यू ईयर पर मिला था बड़ा ऑर्डर
एसडीएम राणा ने कहा कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.